आईपीएल 2024 के आगाज में अभी 3 महीने का समय है और उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का एक स्पिनर खतरनाक फॉर्म में लौट आया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं केकेआर के ऑफ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कहर मचाया हुआ है। वरुण ने मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए नगालैंड के खिलाफ मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया में वापसी के दिए संकेत

वरुण की घातक गेंदबाजी की बदौलत तमिलनाडु ने नगालैंड पर 10 विकेट से बहुत बड़ी जीत दर्ज की। वरुण चक्रवर्ती का यह प्रदर्शन उनके करियर का भी बेस्ट परफॉर्मेंस बन गया। वरुण चक्रवर्ती ने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी के भी संकेत दे दिए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में यह उनका कोई पहला मैच नहीं है, जिसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में वरुण 14 विकेट ले चुके हैं। बड़ौदा और पंजाब के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 3-3 विकेट चटकाए थे।

धोनी के लिए बन चुके हैं सिरदर्द

आईपीएल 2024 से पहले वरुण का यह फॉर्म केकेआर के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं, क्योंकि वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी सिरदर्द बन चुके हैं। दरअसल, 2021 सीजन में वरुण ने एमएस धोनी को 3 बार आउट किया था। उस सीजन में धोनी के लिए वरुण चक्रवर्ती एक अबूझ पहेली साबित हुए थे। माही को एक सीजन में 3 बार आउट करने वाले वरुण चक्रवर्ती पहले गेंदबाज हैं। धोनी और वरुण 4 पारियों में आमने-सामने आए हैं, जिसमें से वरुण ने धोनी को 3 बार आउट किया है।

विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने नगालैंड को बुरी तरह पीटा

बात करें उस मुकाबले की जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए हैं तो साईं किशोर और उनकी जोड़ी ने नगालैंड की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी। पहले बल्लेबाजी करने आई नगालैंड की पूरी टीम 19.4 ओवर में 69 रन पर ऑलआउट हो गई। नगालैंड के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही डबल डिजीट का स्कोर बना पाए बाकि 9 खिलाड़ी सिंगल डिजीट के स्कोर पर आउट हुए। साईं किशोर ने वरुण का बखूबी साथ देते हुए 5.4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। टी नटराजन और वारियर को 1-1 सफलता मिली।