मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने आगामी सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सहायक गेंदबाजी कोच ओंकार साल्वी को अपनी रणजी ट्रॉफी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। एमसीए को मुख्य कोच पद के लिए सात आवेदन मिले थे। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) ओंकार साल्वी के नाम पर अपनी मुहर लगाई।
ओंकार साल्वी पूर्व में मुंबई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड को भी एमसीए ने अहम जिम्मेदारी दी है। मुंबई रणजी टीम के मुख्य कोच की नौकरी के लिए आवेदकों में मुंबई के पूर्व कोच विनायक सामंत, विनायक माने, अतुल रानाडे, भारत के पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे, उमेश पटवाल और प्रदीप सुंदरम भी शामिल थे।
इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ऐसा नया चेहरा चाहता था जो समकालीन परिवेश में खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को समझता हो। इस बीच, समीर दिघे को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इंडोर अकादमी का निदेशक नियुक्त किया जाएगा। क्रिकेट सुधार समिति (CIC) ने राजेश पवार को मुंबई अंडर-23 कोच नियुक्त किया है।
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के स्कूल के कोच दिनेश लाड अंडर-19 टीम का मार्गदर्शन करेंगे। ओंकार साल्वी वर्तमान में केकेआर में गेंदबाजी कोच भरत अरुण के सहायक के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी भूमिका अब बड़ी हो गई है क्योंकि मुंबई का लक्ष्य अगले सत्र में सबसे बड़ा घरेलू पुरस्कार (रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनना) जीतना है।
साल 2018 में मुंबई के खिलाड़ियों ने मुख्य कोच पद के लिए ओंकार साल्वी के नाम की सिफारिश की थी। हालांकि, तब किन्हीं कारणों से उन्हें जिम्मेदारी नहीं मिल पाई थी। भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज आविष्कार साल्वी के छोटे भाई ओंकार 4 सीजन से मुंबई की सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच थे।