इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलेगी। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, दौरे पर खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहीं जा सकेंगे। एशेज सीरीज विजेता कप्तान माइकल वॉन और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इसका विरोध किया है। वॉन का मानना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अगर खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया के चार महीने लंबे दौरे पर परिवार साथ ले जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो एशेज श्रृंखला रद्द हो जानी चाहिए।

वॉन ने ट्वीट किया,‘‘ऐसी रिपोर्ट आज पढी कि एशेज सीरीज के लिए शायद इंग्लैंड के क्रिकेटर अपना परिवार नहीं ले जा सकेंगे। ऐसा है तो सीरीज रद्द कर देनी चाहिए। चार महीने परिवार से दूर रहना कतई स्वीकार्य नहीं है।’’ दरअसल, इंग्लैंड के क्रिकेटर बांग्लादेश और पाकिस्तान दौरे पर परिवार को साथ नहीं ले जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर में टी20 विश्व कप होना है। उस दौरान भी वे परिवार से दूर रहेंगे। फिर 8 दिसंबर से एशेज सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 14 जनवरी से होगा।

पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि अगर ऐसी पाबंदियों के बीच खिलाड़ी नहीं खेलने का फैसला लेते हैं तो उन्हें दोष नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘इस एशेज सीरीज से इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नाम वापिस लेता है तो उसे मेरा पूरा समर्थन है। चार महीने परिवार से दूर रहना। परिवार खिलाड़ी के लिए सबसे अहम है और मौजूदा माहौल में तो और ज्यादा।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा कि इस मसले का हल निकाला जा रहा है चूंकि टूर्नामेंट अभी काफी दूर है।

इंग्लैंड के अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक, सरकार हजारों फुटबॉल वीआईपी को बिना क्वारंटाइन किए यूरो 2020 फाइनल में भाग लेने की अनुमति देगी। इस पर पीटरसन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस फैसले पर यकीन नहीं होता। मैं फिर कभी क्वारंटीन नहीं होऊंगा। मैं अपनी किसी भी यात्रा से नाम वापस ले लूंगा। मैं तब तक पूरी तरह से अलग हो जाऊंगा। माफ करना।’’