सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कैटरीना कैफ के बहुत बड़े फैन हैं। कैटरीना उनका बॉलीवुड क्रश हैं। युजवेंद्र चहल ने एक वेबसाइट से हुई बातचीत में यह बात बताई थी। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी रचाई।
बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरी किस टीम के साथ खेलना चाहते हैं। रॉयल चैलैंजर्स बैंगलौर ने आईपीएल 2021 के लिए युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया है। युजवेंद्र चहल ने बताया कि उनका साल 2016 में इंडिया टीम के लिए डेब्यू करना उनके करियर का बेस्ट मूमेंट था।
विराट कोहली और एमएस धोनी में कौन बेहतर कप्तान है, के सवाल पर वह हंसने लगे। बाद में उन्होंने कहा कि दोनों ही बेहतर कप्तान हैं। यदि आप बॉलीवुड गाने पर डांस करें और एबी डिविलियर्स कन्नड़ में गाना गाएं तो आपके हिसाब से कौन सी बात लोगों को ज्यादा एंटरटेन करेगी? इस पर चहल ने कहा, ‘एबी डिविलियर्स सर का कन्नड़ में गाना गाना लोगों को ज्यादा पसंद आएगा।’
तीन शब्दों में विराट कोहली को परिभाषित करने का चैलेंज मिलने पर चहल ने कहा, ‘अनुशासित, जुनूनी और कठिन परिश्रम करने वाला।’ यदि आप पर कोई फिल्म बनाई जाए तो किस एक्टर को अपने रोल में देखना चाहेंगे और धनश्री की भूमिका में किस हीरोइन को देखना चाहेंगे? इस पर चहल ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि रणदीप हुड्डा सर मेरा रोल करें और कैटरीना कैफ धनश्री का।’
क्रिस गेल और आपके बीच यदि ऑर्म रेसलिंग मैच कराया जाए तो कौन जीतेगा? यह सवाल सुनकर चहल फिर से हंसने लगे। बाद में गंभीर होते हुए कहा, ‘सिर्फ मैं जीतूंगा।’ यदि आरसीबी नहीं तो फिर कौन से टीम से आप खेलना चाहेंगे, के सवाल पर चहल ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मुझे खेलने का मौका मिले।’
चहल शतरंज के भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। शतरंज के किसी मौजूदा खिलाड़ी से वह दो-दो हाथ करना चाहते हैं, के सवाल पर चहल ने विश्वनाथन आनंद का नाम लिया। चहल ने यह भी बताया कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहेंगे। कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस आपका क्रश है, पर चहल ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘कैटरीना कैफ।’