World Cup फाइनल में मिली हार के बाद हर कोई अपने-अपने तरीके से भारतीय टीम का उत्साह वर्धन करने में लगा है। कोई टीम के साथ है तो कोई कल की हार के लिए खिलाड़ियों को बुरा-भला बोलने में लगा है। इस बीच फेमस सिंगर कन्हैया मित्तल ने टीम इंडिया की हार पर बड़ा बयान दिया है। कन्हैया मित्तल ने एक लाइव शो के दौरान कहा कि जब 9 मैच जीते तब तो बड़े पटाखे फोड़े थे अब फाइनल हार गए तो टीम को कोसते हो।

‘पाकिस्तान तो हरा दिया न…’

कन्हैया मित्तल ने इस दौरान पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा तो वर्ल्ड कप उसी दिन आ गया था जब पाकिस्तान को हरा दिया था। उसके बाद वर्ल्ड कप जीता ना जीता उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कन्हैया मित्तल ने वीडियो में कहा है, “जब 9 मैच जीते थे तब तो बड़े पटाखे फोड़े थे। वर्ल्ड कप जीता ना जीता पाकिस्तान तो हरा दिया साहब। हमारा तो वर्ल्ड कप उसी दिन आ गया था जब पाकिस्तान को हराया था बात खत्म।”

हम मर जाएंगे, लेकिन टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे- मित्तल

गायक ने आगे कहा कि जानवर और इंसान में यही फर्क है कि इंसान को बुद्धि दी है बुद्धि ऐसी कि हारे चाहे जीते साथ खड़े रहो। उन्होंने टीम का समर्थन करते हुए कहा कि हम मर जाएंगे, लेकिन अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ेंगे, भारत का साथ नहीं छोड़ेंगे। बता दें कि कन्हैया मित्तल एक फेमस गायक हैं और कई मौकों पर पाकिस्तान पर ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। इसके अलावा वह कई बार हिंदू राष्ट्र की मांग भी कर चुके हैं।

12 साल बाद विश्व कप जीतने का मौका हाथ से निकला

बात करें भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल की तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया था। कंगारू टीम ने इस लक्ष्य को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही 12 साल बाद आया विश्व कप जीतने का मौका हाथ से निकल गया।