भारतीय टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला 2 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया और 12 साल के बाद अपने घर में किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त हासिल की। भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ाया और इस टीम को कागजी शेर करार दिया।

अहमद शहजाद ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक

D

भारत को इस टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद शहजाद ने कहा कि न्यूजीलैंड ने भारत के साथ मजाक किया और उन्हें बच्चों की तरह हराया। उन्होंने आगे कहा कि भारत कागज पर टाइगर्स है जो अपने घर में ही टूट गया। शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि न्यूजीलैंड ने भारत आकर उन्हें ऐसे पीटा जैसे उन्हें ऐसा करने का अधिकार हो, कीवी टीम ने भारत को बच्चों की तरह पीटा और चले गए। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने भारत के साथ एक मजाक किया है। लोग अब कह रहे हैं, ‘कागज के शेर, और घर में ढेर’। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम आत्मसंतुष्ट हो गई थी और स्कूल के बच्चों की तरह खेल रही थी।

शहजाद ने कहा कि जब भारत पहले टेस्ट में पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गया था, तब रोहित शर्मा ने कहा था कि हर किसी का दिन खराब होता है और हम इसे स्वीकार करते हैं, बिल्कुल सही, लेकिन इस टेस्ट मैच में भी, जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला ऐसा लगता है कि आप आत्मसंतुष्ट हो गए हैं। रोहित शर्मा कहते हैं कि वह बेकार की बातों में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में वह भावना गायब थी। यह दोनों मैच भारत ने इस तरीके से खेला जैसे स्कूल के बच्चे खेल रहे हों। आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।