GT vs MI: गुजरात टायटंस (GT) का सामना मौजूदा आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। GT बनाम MI मैच शुक्रवार (30 मई) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच से पहले यानी आखिरी के दो लीग मैच में गुजरात को हारा का सामना करना पड़ा था और इसकी वजह से इस टीम को अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रहना पड़ा था।
गुजरात को बेशक पिछले दो मैचों में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन मुंबई के खिलाफ उन्होंने इस सीजन में खेले दोनों लीग मैचों में जीत दर्ज की थी। मुंबई के खिलाफ मैच में गुजरात को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा क्योंकि यहां मिली हार के बाद शुभमन गिल की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी। मुंबई के खिलाफ होने वाले इस मैच में जीत हासिल करने के लिए गुजरात कि टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
जोस बटलर की जगह ले सकते हैं कुसल मेंडिस
मुंबई के खिलाफ पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन करेंगे। ये दोनों बल्लेबाज अगर चल निकले तो मुंबई को परेशानी हो सकती है। इन दोनों ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए अब तक 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। गुजरात के लिए सबसे बड़ी परेशानी तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा ये हो सकता है क्योंकि जोस बटलर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं। गुजरात ने बटलर की जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया था। वो शायद तीसरे नंबर पर मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान जीटी की प्लेइंग 11 में अन्य मध्य क्रम के विकल्प हैं। दोनों बल्लेबाजों ने इस सीजन में जब भी मौका मिला है बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और एलिमिनेटर में भी ये प्रभावित करना चाहेंगे। राहुल तेवतिया ने इस सीजन में ज्यादा कुछ किया नहीं है, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह से सक्षम हैं। वो टीम का हिस्सा मुंबई के खिलाफ भी बने रहेंगे। निचले क्रम में राशिश खान अच्छे विकल्प हैं, लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जो टीम के लिए चिंता का विषय है। राशिद को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है जिससे की टीम को फायदा हो सके।
जीटी की प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज होने की संभावना है। फॉर्म में चल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे, जबकि अरशद खान और गेराल्ड कोएत्जी अन्य विकल्प होंगे। इनमें से एक गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। दूसरी तरफ साई किशोर को जीटी प्लेइंग 11 में फ्रंटलाइन स्पिनर के तौर पर शामिल किए जाने की संभावना है।
मुंबई के खिलाफ गुजरात की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।