टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का शुक्रवार को 34वां जन्मदिन था। इस अवसरप पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बड़े ही मजेदार तरीके से बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह इशांत की मिमिक्री करते दिखे। वीडियो की शुरुआत में वह इशांत की आवाज में कहते हैं। यार लंबू तेरा बर्थडे है यार, हैप्पी बर्थडे ब्रदर। तेज गेंदबाज ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई किया।
इशांत ने इंस्टाग्राम पर स्टटेस में युवराज सिंह को बर्थडे विश के लिए धन्यवाद कहा। साथ ही उन्होंने बदला लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा, “थैंक्यू युवी पाजी !! इसका बदला जरूर लिया जाएगा। लव यू !!” बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी और आयुष्मान खुराना ने युवराज के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। इशांत का अंतरराष्ट्रीय क्रिके लगभग 15 साल पुराना है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के लिए कुल 105 टेस्ट मैच खेले हैं।
इशांत बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 311 विकेट हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें और दूसरे तेज गेंदबाज हैं सवाल है। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव 434 विकेट के साथ उनसे आगे हैं। उन्होंने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए पदार्पण किया था।

इस साल की शुरुआत में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। वह वनडे और टी20 टीम से पहले ही बाहर चल रहे हैं। उन्होंने जनवरी 2016 में आखिरी बार वनडे मैच खेला है।
इशांत शर्मा अक्टूबर 2013 के बाद से वह टी-20 क्रिकेट में नहीं खेले हैं। वनडे में उन्होंने 80 मैचों में 30.98 की औसत और 5.72 की इकोनॉमी से 115 विकेट लिए हैं। 34 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं 14 टी-20 मैचों में 50 की औसत और 8.63 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए हैं। 34 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।