इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 35वें और भारत के छठे गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। भारत के तेज गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट कपिल देव (434) और जहीर खान (311) ने लिए हैं।
इशांत शर्मा ने आठ फरवरी 2021 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। इशांत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 16वें ओवर में डैनियल लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू कर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 300 की। भारत की ओर से जो 6 गेंदबाज 300 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। उनमें से अभी 2 (इशांत और रविचंद्रन अश्विन) ही एक्टिव हैं।
इशांत ने अब तक मई 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के दौरे तक 34 टेस्ट में 32.22 के औसत से 112 विकेट लिए थे। अगले 27 टेस्ट मैच (2014 में महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर होने तक) में उन्होंने 44.89 के औसत से 75 विकेट लिए। इशांत ने विराट कोहली के कप्तान के बाद से अब तक 37 टेस्ट मैच में 23.93 के औसत से 113 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की बात की जाए तो अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं। कुंबले ने 1990 से 2008 तक के अपने टेस्ट करियर के दौरान 132 मैचों में 29.65 के औसत से 619 विकेट लिए थे। कुंबले ने 35 बार पांच और 8 बार 10 विकेट लिए।
उनके बाद कपिल देव का नंबर आता है। कपिल देव ने 1978 से 1994 के दौरान 131 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 29.64 के औसत से 434 विकेट लिए। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 23 बार पांच और 2 बार 10 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। हरभजन ने 1998 से 2015 के बीच 103 टेस्ट मैचों में 32.46 के औसत से 417 विकेट लिए।
हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 25 बार पांच और 5 बार 10 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर विराजमान अश्विन का यह 75वां टेस्ट मैच है। वह अब तक 383 विकेट ले चुके हैं। पांचवें नंबर पर जहीर खान हैं। जहीर ने 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट मैच में 32.94 के औसत से 311 विकेट लिए हैं।