आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की समय सीमा 31 अक्टूबर 2024 की शाम 5 बजे खत्म हो गई। इसके साथ ही सभी 10 टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसके लिए उन्होंने कुल 558.5 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की।

इनमें से 21 बल्लेबाज (विकेटकीपर बल्लेबाज भी शामिल), 11 ऑलराउंडर्स और 14 गेंदबाज हैं। गेंदबाजों में 8 पेसर्स और 6 स्पिनर्स हैं। रिटेन किये गए खिलाड़ियों में से 36 भारतीय हैं। भारतीयों में 24 कैप्ड और 12 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुना।

पांच टीमों- चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (PBKS) ने क्रमश: 4, 3 और 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया। पंजाब किंग्स पर्स में सबसे ज्यादा धनराशि (110.5 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ) लेकर आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरेगी।

किस टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

  • चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी।
  • दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल।
  • गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी।
  • मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा।
  • पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह।
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल।
  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड।

आईपीएल 2025/ टीम का आकार/ वेतन सीमा/ उपलब्ध स्लॉट

फ्रेंचाइजीरिटेन किये गए कुल खिलाड़ीरिटेन किये गए विदेश खिलाड़ीरिटेन किये गए अनकैप्ड
भारतीय खिलाड़ी
RTMरिटेंशन में खर्च कुल धनराशि
(रुपये में)
उपलब्ध सैलरी कैप
(रुपये में)
उपलब्ध स्लॉटउपलब्ध विदेशी स्लॉट
चेन्नई सुपर किंग्स51116555207
दिल्ली कैपिटल्स41124773217
गुजरात टाइटंस51215169207
कोलकाता नाइट राइडर्स62206951196
लखनऊ सुपर जायंट्स51215169207
मुंबई इंडियंस50017545208
पंजाब किंग्स20249.5110.5238
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु30133783228
राजस्थान रॉयल्स61107941197
सनराइजर्स हैदराबाद53017545205
कुल46101214558.5641.520470

रिटेन किये गए भारतीय कैप्ड खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमधनराशि
विराट कोहली (बल्लेबाज)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु21 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)मुंबई इंडियंस18 करोड़ रुपये
संजू सैमसन (विकेटकीपर बल्लेबाज)राजस्थान रॉयल्स18 करोड़ रुपये
यशस्वी जायसवाल (बल्लेबाज)राजस्थान रॉयल्स18 करोड़ रुपये
रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर)चेन्नई सुपर किंग्स18 करोड़ रुपये
ऋतुराज गायकवाड़ (बल्लेबाज)चेन्नई सुपर किंग्स18 करोड़ रुपये
शुभमन गिल (बल्लेबाज)गुजरात टाइटंस16.50 करोड़ रुपये
अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)दिल्ली कैपिटल्स16.50 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज)मुंबई इंडियंस16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर)मुंबई इंडियंस16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा (बल्लेबाज)मुंबई इंडियंस16.30 करोड़ रुपये
रियान पराग (बल्लेबाज)राजस्थान रॉयल्स14 करोड़ रुपये
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर बल्लेबाज)राजस्थान रॉयल्स14 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा (ऑलराउंडर)सनराइजर्स हैदराबाद14 करोड़ रुपये
कुलदीप यादव (स्पिनर)दिल्ली कैपिटल्स13.25 करोड़ रुपये
रिंकू सिंह (बल्लेबाज)कोलकाता नाइट राइडर्स13 करोड़ रुपये
शिवम दुबे (ऑलराउंडर)चेन्नई सुपर किंग्स12 करोड़ रुपये
वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर)कोलकाता नाइट राइडर्स12 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई (स्पिनर)लखनऊ सुपर जायंट्स11 करोड़ रुपये
मयंक यादव (तेज गेंदबाज)लखनऊ सुपर जायंट्स11 करोड़ रुपये
रजत पाटीदार (बल्लेबाज)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11 करोड़ रुपये
साई सुदर्शन (ऑलराउंडर)गुजरात टाइटंस08.50 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा (बल्लेबाज)मुंबई इंडियंस08 करोड़ रुपये
नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)सनराइजर्स हैदराबाद06 करोड़ रुपये

रिटेन किये गए अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमधनराशि
शशांक सिंह (बल्लेबाज)पंजाब किंग्स5.50 करोड़ रुपये
यश दयाल (तेज गेंदबाज)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5 करोड़ रुपये
एमएस धोनी (विकेटकीपर बल्लेबाज)चेन्नई सुपर किंग्स4 करोड़ रुपये
अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर बल्लेबाज)दिल्ली कैपिटल्स4 करोड़ रुपये
राहुल तेवतिया (स्पिनर)गुजराता टाइटंस4 करोड़ रुपये
शाहरुख खान (ऑलराउंडर)गुजरात टाइटंस4 करोड़ रुपये
हर्षित राणा (तेज गेंदबाज)कोलकाता नाइट राइडर्स4 करोड़ रुपये
रमनदीप सिंह (ऑलराउंडर)कोलकाता नाइट राइडर्स4 करोड़ रुपये
मोहसिन खान (तेज गेंदबाज)लखनऊ सुपर जायंट्स4 करोड़ रुपये
आयुष बदोनी (ऑलराउंडर)लखनऊ सुपर जायंट्स4 करोड़ रुपये
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर बल्लेबाज)पंजाब किंग्स4 करोड़ रुपये
संदीप शर्मा (तेज गेंदबाज)राजस्थान रॉयल्स4 करोड़ रुपये

रिटेन किये गए विदेशी खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमधनराशि
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर बल्लेबाज)सनराइजर्स हैदराबाद23 करोड़ रुपये
निकोलस पूरन (विकेटकीपर बल्लेबाज)लखनऊ सुपर जायंट्स21 करोड़ रुपये
पैट कमिंस (तेज गेंदबाज)सनराइजर्स हैदराबाद18 करोड़ रुपये
राशिद खान (स्पिनर)गुजरात टाइटंस18 करोड़ रुपये
ट्रेविस हेड (बल्लेबाज)सनराइजर्स हैदराबाद14 करोड़ रुपये
मथीशा पथिराना (तेज गेंदबाज)चेन्नई सुपर किंग्स13 करोड़ रुपये
सुनील नरेन (स्पिनर)कोलकाता नाइट राइडर्स 12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर)कोलकाता नाइट राइडर्स12 करोड़ रुपये
शिमरोन हेटमायर (बल्लेबाज)राजस्थान रॉयल्स11 करोड़ रुपये
ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर बल्लेबाज)दिल्ली कैपिटल्स10 करोड़ रुपये