राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के अपने पहले लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बना डाले। इस मैच में राजस्थान के टॉप के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया और 50 प्लस की पारी खेली। हालांकि इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा निराश किया फिर भी ये टीम इस सीजन में पहली बार 200 का स्कोर बनाने में सफल रही। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन और ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने 50 से ज्यादा रन की पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया।

जोस बटलर ने अजिंक्य राहणे को पीछे छोड़ा

जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया। रहाणे ने राजस्थान के लिए ये कमाल इस लीग में 19 बार किया था, लेकिन अब बटलर ने ऐसा 20वीं बार किया। बटलर ने इस मैच में 22 गेंदों पर 30 छक्के और 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने इस मैच में 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

संजू सैमसन ने तोड़ा शेन वॉटसन का रिकॉर्ड

संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में 32 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए संजू ने 17वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया। शेन वॉटसन ने राजस्थान के लिए 16 बार 50 प्लस की पारी खेली थी, लेकिन अब संजू सैमसन उनसे आगे निकल गए। इस मैच में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने भी बेहतरीन पारी खेली और 37 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली।

IPL में राजस्थान के लिए सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज-

20 – जोस बटलर
19 – अजिंक्य रहाणे
17 – संजू सैमसन
16 – शेन वॉटसन

हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन का प्रदर्शन

आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 2018 से इस टीम के खिलाफ खेले 10 मैचों में 67.63 की औसत से 541 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 150.69 रहा है।