इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट का एक ऐसा मंच है, जहां रोमांच, ड्रामा और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लेकिन कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक और विवाद भी सुर्खियां बटोरते हैं। 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कई ऐसे मौके आए जब विवादों ने क्रिकेट के उत्सव को हल्का-सा धक्का पहुंचाया। हाल ही में आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश सिंह राठी के बीच तनातनी ने फिर से सुर्खियां बटोरीं। आइए, नजर डालते हैं आईपीएल के इतिहास के 5 सबसे चर्चित विवादों पर:

विराट कोहली और गौतम गंभीर की तीखी भिड़ंत (2013)

2013 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जोरदार बहस हुई। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब कोहली आउट होने के बाद गाली देते हुए पवेलियन लौट रहे थे। गंभीर ने इस पर आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायरों और साथी खिलाड़ी रजत भाटिया को बीच-बचाव करना पड़ा। यह घटना कैमरे में कैद हुई और लंबे समय तक चर्चा में रही।

धोनी का अंपायरों से टकराव (2019)

महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है, वह भी एक बार अपना आपा खो बैठे। 2019 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के एक मैच के दौरान धोनी अंपायरों के फैसले से नाराज होकर डगआउट से मैदान पर आ गए और अंपायरों से बहस करने लगे। यह दुर्लभ मौका था, जब धोनी ने अपनी शांत छवि को तोड़ा। इस हरकत के लिए उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा और उनकी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया।

पोलार्ड और स्टार्क का गर्मागर्मी भरा विवाद (2014)

2014 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में हुए एक मैच में कायरन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच तनातनी देखने को मिली। यह विवाद 17वें ओवर में शुरू हुआ, जब स्टार्क ने पोलार्ड को बाउंसर फेंकी और फिर उनके पास आकर कुछ कहा। जवाब में पोलार्ड ने भी स्टार्क को इशारे से जवाब दिया। अगली गेंद पर पोलार्ड क्रीज छोड़कर हट गए, जिसके बाद दोनों ने अंपायरों से एक-दूसरे की शिकायत की। इस दौरान पोलार्ड ने गुस्से में बल्ला तक फेंक दिया। बाद में क्रिस गेल और विराट कोहली ने मामले को शांत कराया। इस विवाद के लिए पोलार्ड पर 75% और स्टार्क पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगा।

विराट कोहली और नवीन-उल-हक का टकराव (2023)

2023 के आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन-उल-हक और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली के बीच मैदान पर तीखी झड़प हुई। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब नवीन ने कोहली को कुछ कहा और कोहली ने भी जवाब दिया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और प्रशंसकों के बीच बहस का विषय बन गया। बाद में दोनों खिलाड़ियों ने मामले को सुलझा लिया, लेकिन यह विवाद आईपीएल के इतिहास में चर्चित रहा।