आईपीएल फाइनल 2023 में सीएसके के खिलाफ गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन सिर्फ 4 रन से शतक लगाने से चूक गए, लेकिन वो इस टीम के लिए आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। इसक अलावा साई आईपीएल फाइनल में गुजरात के लिए 50 प्लस की पारी खेलने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने। गुजरात ने साई को पिछले आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था और इस फाइनल में उन्होंने कमाल की पारी खेली।

साई ने गुजरात के लिए खेली फाइनल में सबसे बड़ी पारी

साई सुदर्शन ने सीएसके के खिलाफ फाइनल में 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 47 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली और गुजरात के लिए आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं आईपीएल फाइनल में वो इस लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।

आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

117 * रन – शेन वॉटसन (सीएसके) बनाम एसआरएच, मुंबई, 2018
115 * रन – रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
96 रन – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023
95 रन – मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011
94 रन – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014

फाइनल में गुजरात के लिए सबसे कम उम्र 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने साई

साई सुदर्शन ने 21 साल 226 दिन की उम्र में गुजरात के लिए फाइनल में 50 प्लस की पारी खेली। वहीं आईपीएल में वो किसी भी टीम के लिए फाइनल में 50 प्लस की पारी सबसे कम उम्र में खेलने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने। पहले नंबर पर मनन वोहरा हैं जिन्होंने साल 2018 में ये कमाल किया था।

आईपीएल फाइनल में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

20 साल, 318 दिन – मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014
21 वर्ष, 226 दिन – साई सुधारन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन – शुभमन गिल (केकेआर) बनाम सीएसके, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई, 2020

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर

112* रन – रजत पाटीदार (आरसीबी) बनाम एलएसजी, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
96 रन – साई सुदर्शन (जीटी) बनाम सीएसके, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
94 रन – मनीष पांडे (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
89 रन – मनविंदर बिस्ला (केकेआर) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012 फाइनल

आईपीएल 2023 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने गुजरात के लिए इस सीजन में 8 मैचों में 51.7 की औसत और 141.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 362 रन बनाए। वहीं उन्होंने आईपीएल में 13 पारियों में कुल 507 रन बनाए हैं।

आईपीएल फाइनल मे नाइनटीज पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने साई

साई सुदर्शन आईपीएल फाइनल में नाइनटीज के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले आईपीएल फाइनल में नाइनटीज के स्कोर पर मनीष पांडे और मुरली विजय आउट हुए थे।

आईपीएल फाइनल में 90 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

एम विजय- 95 रन (52 गेंद), 2011
एम पांडे- 94 रन (50 गेंद), 2014
साईं सुदर्शन- 96 रन (47 गेंद), 2023

21 साल की उम्र में आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर

96 – साई सुदर्शन (2023)
67 – मनन वोहरा (2014)
43 – सुरेश रैना (2008)
42 – सौरभ तिवारी (2011)