इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन से पहले 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन होगा। इस नीलामी में स्टीव स्मिथ, डेविड मलान, मिशेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन और शाकिब अल हसन सहित कई स्टार खिलाड़ियों के लिए फ्रैंचाइजियां बोली लगाएंगी। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि कोलकाता नाइटराइडर्स को नीलामी से पहले शुभमन गिल को उपकप्तान बना देना चाहिए और उनके ईर्द-गिर्द टीम बनानी चाहिए।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि केकेआर की टीम ऑक्शन से पहले यह घोषणा कर दे कि शुभमन गिल हमारे उपकप्तान हैं। यह आखिरी छोटा ऑक्शन है। इसके बाद अतिरिक्त टीम आएगी और बड़ा ऑक्शन होगा। उस समय किसको आप रिटेन करना चाहेंगे। मेरा पहला नाम शुभमन गिल होंगे। उनके ईर्द-गिर्द अपनी टीम बनाइए। अगर उनको रखना चाहते हैं तो आज से ही वो इंवेस्ट करना शुरू कीजिए। जैसे रोहित शर्मा में मुंबई इंडियंस ने किया था।’’
आकाश ने कहा, ‘‘रोहित को हैदराबाद से लेकर आए थे। इसके तुरंत पर टीम की लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनाया। फिर उसके बाद कप्तान बनाया। श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान बनाया था। वो वाली नीति अपनानी होगी। यहां से आगे जाना है तो भविष्य के लीडर की पहचान करनी होगी। भविष्य के लीडर का निर्माण करना होगा। उनके साथ चलना होगा।’’ केकेआर की टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। पिछले दो सीजन में लगातार 5वें स्थान पर रही थी।
आकाश ने नीलामी में कोलकाता की रणनीति के बारे में कहा, ‘‘केकेआर के पास 10.75 करोड़ रुपए ही है। वे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीद पाएंगे। अगर पहली लिस्ट में किसी बड़े खिलाड़ी को खरीद लिया तो पूरे दिन खामोश रहेंगे। टीम इस नीलामी में आंद्रे रसेल का बैकअप खरीदना चाहेगी। कैमरन ग्रीन, मोइसेस हेनरिक्स, मोइन अली और शाकिब अल हसन में से किसी एक खरीदना चाहेंगे। स्पिनर और फास्ट बॉलर खरीदना नहीं चाहेंगे।’’