CSK full player list for IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी का आयोजन दुबई में मंगलवार को किया गया और इस नीलामी में सभी टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी शामिल थी। आईपीएल 2024 की इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा पैसे न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिचेल पर खर्च किए।
मिचेल को खरीदने के लिए सीएसके ने 14 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च किया और अपनी टीम में शामिल किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से मिचेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खास स्थान बनाया है और सीएसके ने उनकी इस काबिलियत को देखते हुए ही उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई। इस नीलामी में सीएसके टीम ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा।
डेरिल मिचेल समेत 5 खिलाड़ियों को सीएसके ने खरीदा
चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस सीजन में कुल 6 स्लॉट खाली थी जिसमें उन्होंने 6 खिलाड़ियों को खरीदा। इन खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल सबसे महंगे रहे जबकि दूसरे नंबर पर अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी रहे जिसे इस टीम ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये देकर खरीदा। सीएसके ने एक बार फिर से शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा और उनके लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रचिन रविंद्र को खरीदने में एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए और उन्हें अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल की। इसके अलावा इस टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपने साथ 2 करोड़ रुपये देकर जोड़ा साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ी अविनाश राव को 20 लाख में खरीदा। अब इस टीम के पास एक करोड़ रुपये शेष बचे हैं।
आईपीएल 2024 की नीलामी में सीएसके द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
डेरिल मिचेल- 14 करोड़
समीर रिजवी- 8.40 करोड़
शार्दुल ठाकुर- 4 करोड़
मुस्ताफिजुर रहमान- 2 करोड़
रचिन रविंद्र- 1.8 करोड़
अविनाश राव- 20 लाख
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद , मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान, रचिन रविंद्रा, अविनाश राव।