मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार ने नहीं मिला। नीलामी में सुरेश रैना का नहीं बिकना हैरानी भरा। भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी कहा कि रैना के नहीं बिकने से वह भी हैरान हैं। सुरेश रैना सीएसके (CSK) के लिए 12 साल खेले, लेकिन उसने भी इस बार उन पर दांव नहीं लगाया।

अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को नहीं खरीदने का कारण बताया है। टीम सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना मौजूदा टीम की संरचना में फिट नहीं बैठते हैं। इस कारण फ्रैंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई। काशी विश्वाथ ने कहा, ‘मेरी मानें तो हमारी मौजूदा टीम बहुत संतुलित है।’

काशी विश्वनाथ ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘रैना पिछले 12 साल से चेन्नई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि रैना का नहीं होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था। लेकिन साथ ही आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम का संयोजन फॉर्म पर निर्भर करता है।’

उन्होंने कहा, ‘ऑक्शन के दौरान हर टीम ऐसा ही कर रही थी। यही एक कारण है कि हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते हैं।’ काशी विश्वनाथ ने यह भी कहा कि टीम को निश्चित रूप से रैना और फाफ डुप्लेसिस की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें उनकी कमी खलेगी। हम फाफ को मिस करेंगे, जो पिछले एक दशक से हमारे साथ थे। यही नीलामी की प्रक्रिया और डायनामिक्स है।’

उसी वीडियो में मौजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि यह बदलाव के दौर का समय है। बालाजी का मानना है कि युवा खिलाड़ी जगह लेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स के अगले सुपरस्टार बनेंगे।

बालाजी ने कहा, ‘हां, जैसाकि काशी सर ने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी समय है। मुझे यकीन है कि कुछ युवा जगह लेंगे, जिन्हें अवसर मिलेगा और निश्चित रूप से इस सेट-अप से अगले सुपरस्टार बनेंगे। तो हां, मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं और इस सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल में 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) की ओर से खेले। इसके बाद वह 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस की ओर से खेले। आईपीएल 2018 से 2021 तक वह फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले।