धीमी शुरूआत करने के बाद गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के अगले मैच में कल किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा।

गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता टीम ने अभी तक एक मैच जीता और एक गंवाया है । पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद दूसरे मैच में उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने तीन विकेट से मात दी ।

पहले दो मैचों में केकेआर की बल्लेबाजी बेहतरीन रही और उसने 170 से अधिक रन बनाये । दोनों मैचों में अर्धशतक जमा चुके कप्तान गौतम गंभीर शानदार फार्म में हैं । मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव , राबिन उथप्पा और आंद्रे रसेल ने भी रन बनाये हैं ।
केकेआर की चिंता का सबब गेंदबाजी है । मोर्नी मोर्कल, सुनील नारायण, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन और पीयूष चावला को बेहतर प्रदर्शन करना होगा । नारायण ने किफायती गेंदबाजी तो की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल रहे हैं ।

दूसरी ओर पंजाब की शुरूआत भी बहुत अच्छी नहीं रही । पिछली उपविजेता टीम ने दो मैच गंवाये और सिर्फ एक जीता है ।
पहले मैच में राजस्थान रायल्स से हारने के बाद पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर वापसी की । पिछले मैच में हालांकि उसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांच विकेट से हरा दिया ।

मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, रिधिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान जार्ज बैली की मौजूदगी में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है लेकिन वे एक ईकाई के रूप में अभी तक चल नहीं सके हैं ।

For Updates Check Hindi News; follow us on Facebook and Twitter