इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 न केवल मैदान पर शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जा रहा है, बल्कि इस बार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी एक अनोखा कदम उठाया गया है। स्पोर्ट्स कैफे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में हर टीम ने अपने प्रदर्शन के आधार पर पेड़ लगाने की पहल की है। यह आंकड़ा टीमों द्वारा फेंके गए डॉट बॉल की संख्या पर आधारित है, जिसमें प्रत्येक टीम द्वारा फेंके गए कुल डॉट बॉल को 18 से गुणा करके पेड़ों की संख्या निकाली गई है।
टीमों द्वारा लगाए गए पेड़ों की सूची
मुंबई इंडियंस (MI): 6,624 पेड़
मुंबई इंडियंस ने इस पहल में सबसे आगे रहकर 6,624 पेड़ लगाए, जो उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को दर्शाता है।
गुजरात टाइटंस (GT): 6,408 पेड़
गुजरात टाइटंस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6,408 पेड़ लगाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): 5,850 पेड़
लखनऊ की टीम ने 5,850 पेड़ लगाकर इस अभियान में योगदान दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): 5,850 पेड़
आरसीबी ने भी 5,850 पेड़ लगाए, जो लखनऊ के बराबर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 5,814 पेड़
केकेआर ने 5,814 पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स (DC): 5,796 पेड़
दिल्ली की टीम ने 5,796 पेड़ लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): 5,688 पेड़
सीएसके ने 5,688 पेड़ लगाकर इस पहल में हिस्सा लिया।
पंजाब किंग्स (PBKS): 5,598 पेड़
पंजाब ने 5,598 पेड़ लगाए।
राजस्थान रॉयल्स (RR): 5,148 पेड़
आरआर ने 5,148 पेड़ लगाकर योगदान दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 4,482 पेड़
एसआरएच ने 4,482 पेड़ लगाए, जो सूची में सबसे कम है।
इस पहल का महत्व
यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि खेल के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देती है। आईपीएल जैसे बड़े मंच का उपयोग करके पेड़ लगाने की यह मुहिम युवाओं और प्रशंसकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में मदद करेगी।
