IPL 2025: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आईपीएल 2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। गिल ने इस मैच में 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर ही रहे। गिल के पास साई को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन वो सिर्फ 2 रन से इससे चूक गए। यानी अब भी ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के सिर पर ही है।

साई से सिर्फ 2 रन पीछे गिल

लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में साई सुदर्शन ने 16 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली और इस सीजन में वो अब तक खेले 13 मैचों में 638 रन के साथ आरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर चल रहे हैं। वहीं गिल ने 35 रन की पारी के दम पर अब तक खेले 13 मैचों में 636 रन बनाए हैं। यानी गिल और साई के बीच अभी सिर्फ 2 रन का फासला है।

चौथे नंबर पर पहुंचे मिचेल मार्श

इस सीजन के 64में मैच में गुजरात के खिलाफ लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श ने 117 रन की शानदार पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर पहुंच गए। मार्श ने इस सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में 560 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें स्थान पर 14 मैचों में 559 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।

टॉप 5 से बाहर हुए विराट कोहली

इस लीग के 64वें मुकाबले के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट से विराट कोहली बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली अब इस लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए हैं जिन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में जोस बटलर अब छठे स्थान पर हैं जिन्होंने 13 मैचों में 533 रन बनाए हैं जबकि 7वें स्थान पर 13 मैचों में 511 रन बनाकर निकोलस पूरन आ गए हैं।

रैंकप्लेयरमैचइनिंगरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
1साई सुदर्शन131363853.17155.997220
2शुभमन गिल131363657.82156.656123
3सूर्यकुमार यादव131358372.88170.475830
4मिचेल मार्श121256046.67161.854224
5यशस्वी जायसवाल141455943159.716028
6जोस बटलर131253366.62165.025224
7निकोलस पूरन131351146.45198.834035
8विराट कोहली111150563.12143.474418