IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें एक मैच में जीत मिली है, लेकिन दो मैच इस टीम ने गंवाए हैं। लखनऊ ने अपना तीसरा लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसे 8 विकेट से हार मिली थी और इसके बाद संजीव गोयनका और पंत की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आई की संजीव शायद पंत के साथ भी वैसा है व्यवहार कर रहे हैं जैसी उन्होंने केएल राहुल के साथ किया था।
अब संजीव गोयनका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जो उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर दिया है। उनसे साथ उस इंटरव्यू में ऋषभ पंत भी बैठे हैं और इस दौरान संजीव ने पंत की जमकर तारीफ की और बताया कि उन्होंने पंत को अपनी टीम का कप्तान क्यों बनाया और पंत में ऐसी कौन सी बात है जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा संजीव ने ये भी बताया कि उन्हें पंत पर पूरा भरोसा है और उनकी बेस्ट कप्तानी अभी आना बाकी है।
पंत के लिए 27 क्या 28 भी दे देते
संजीव गोयनका ने कहा कि जब हमें पता चला कि पंत को दिल्ली ने रिटेन नहींकिया है तो हमने उनके इर्द-गिर्द टीम बनाने की योजना बनाई। मैंने ये पहले भी कहा है और मुझे इसे फिर से कहने में कोई झिझक नहीं है। मेरा मानना है कि वो एक बेहतरीन लीडर हैं और उनका बेस्ट आना अभी बाकी है। हमें उन्हें खरीदने के लिए 27 करोड़ खर्च किए, लेकिन अगर वो 28 भी होता तो ये सिर्फ एक नंबर ही होता। हम उन्हें लेकर पूरी तरह से साफ थे कि हमें एक ऐसे लीडर की जरूरत थी जो अपने आप पर भरोसा करे, जो निडर हो और विध्वंसक हो और ये सारी बातें ऋषभ पंत में मौजूद है।
आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को हरा दिया और उसके बाद पंत की काफी आलोचना हुई। इस मैच में लखनऊ ने 210 रन बनाए थे और उन्होंने दूसरी पारी मेंं दिल्ली के 5 विकेट 65 रन पर गिरा दिए थे, लेकिन फिर भी उन्हें हार मिली। उन्होंने इस मैच में स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा किया था और 2 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर को वापस नहीं बुलाया। कप्तान के रूप में पंत ने अब तक 45 मैचों में 24 में जीत दर्ज की है जबकि 21 मैचों में उसे हार मिली है।