इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे 27 करोड़ रुपये में बिके। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। वह नीलामी की तीसरी सबसे बड़ी खरीद रहे।

इनके अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजीस ने रिटेन किया था। विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 21 करोड़ रुपये, जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये, रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ रुपये, रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

इन 7 खिलाड़ियों में से श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर को छोड़कर सभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से खिलाड़ियों के लिए प्रति मैच फीस देने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू की है।

इस तरह ये सभी खिलाड़ी 2025 में बीसीसीआई और आईपीएल के मुकाबलों से 24 करोड़ रुपये से ज्यादा सैलरी के रूप में पाएंगे। इस लेख में हम जानेंगे कि ये सभी सातों खिलाड़ी साल 2025 में आईपीएल और बीसीसीआई से कितनी सैलरी पाएंगे? कौन सबसे ज्यादा सैलरी पाएगा?

इन 7 भारतीयों को 2025 में BCCI और IPL से मिलेगी इतनी राशि

खिलाड़ीBCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाली राशिIPL सैलरीIPL के मुकाबलों से मिलने वाली सैलरी (14 मैच खेलने पर)कुल राशि
ऋषभ पंत03 करोड़ रुपये27 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये31.05 करोड़ रुपये
विराट कोहली07 करोड़ रुपये21 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये29.05 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर00 करोड़ रुपये26.75 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये27.80 करोड़ रुपये
जसप्रीत बुमराह07 करोड़ रुपये18 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये26.05 करोड़ रुपये
रविंद्र जडेजा07 करोड़ रुपये18 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये26.05 करोड़ रुपये
वेंकटेश अय्यर00 करोड़ रुपये23.75 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये24.80 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा07 करोड़ रुपये16.30 करोड़ रुपये1.05 करोड़ रुपये24.35 करोड़ रुपये