IPL 2025 Points Table, Top 5 Batsmen and Bowler: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद शनिवार (17 मई) तो इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के रीस्टार्ट का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया। बेंगलुरु के एम. चिन्नासवामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 1 अंक मिलने से अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी। कोलकाता को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में दोनों मैच में जीत चाहिए था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनने के लिए 1 जीत की जरूरत थी। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया।
सूर्यकुमार यादव के पास ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप फिलहाल मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के पास है। साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर हैं। शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं। जोस बटलर 5वें नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव से रविवार (17 मई) को ऑरेंज कैप छीन सकता है। गिल, कोहली और बटलर के पास मौका होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप
गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप है। वह रविवार को अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के दूसरे नंबर पर है। आरसीबी के जोश हेजलवुड तीसरे और मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट चौथे नंबर पर हैं। वरुण चक्रवर्ती 5वें नंबर पर हैं।