IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरेगा। इस बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में होगी और उन पर खिताब की रक्षा करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। आईपीएल 2024 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में तीसरी बार खिताब जीता था, लेकिन आईपीएल 2025 में काफी कुछ बदल चुका है। टीम में कई खिलाड़ी बदले जा चुकी हैं तो कई सपोर्ट स्टाफ को भी बदला गया है। अब केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन में कैसा रहता है इस पर सबकी नजर होगी, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस टीम को बड़ी चेतावनी दी है।

भज्जी ने केकेआर को दी बड़ी चेतावनी

भज्जी ने इस टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर चौंकाने वाली बात कही और बताया कि टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित और मेंटर ड्वेन ब्रावो की शख्सियत और लाइफ स्टाइल पूरी तरह से अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि एक सुबह 5 बजे उठता है जबकि दूसरा सुबह 6 बजे सो जाता है। गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को अपना मेंटर नियुक्त किया है। इससे पहले ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। ब्रावो अपने शांत रवैये के लिए जाने जाते हैं, जबकि पंडित अपने सख्त अनुशासन के लिए जाने जाते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में चंद्रकांत पंडित और ड्वेन ब्रावो के बीच अंतर बताया। उनके मुताबिक केकेआरके कोचिंग स्टाफ में जो लोग हैं उनका व्यक्तितिव एक-दूसरे से विपरीत है और इसकी वजह से आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है। भज्जी ने कहा कि वे दो बिल्कुल अलग व्यक्तित्व हैं, एक जो सुबह 5 बजे उठता है, दूसरा जो सुबह 6 बजे सो जाता है। इसलिए हमें यह देखना होगा कि वे कैसे मिलते हैं और कैसे साथ मिलकर काम करते हैं।

रहाणे के लिए नंबर 3 पोजीशन सबसे बेस्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 सीजन के बाद गौतम गंभीर, अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट के जाने के बाद अपने सहयोगी स्टाफ में बड़े बदलाव किए। कोचिंग सेटअप में बदलाव के अलावा पिछले चैंपियन ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान भी नियुक्त किया साथ ही वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया। रहाणे की बैटिंग क्रम के बारे में भज्जी ने कहा कि उनके लिए नंबर 3 पोजीशन सबसे सही है क्योंकि इस टीम के ओपनर तय हैं साथ ही निचले क्रम पर कई पावर हिटर्स हैं जिसमें रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं।

हरभजन सिंह ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त करने के कोलकाता नाइट राइडर्स के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर केकेआर शुरुआती विकेट खो देता है तो रहाणे उपयोगी हो सकते हैं, लेकिन 12-13 ओवर के बाद बल्लेबाजी करना उनकी खेल शैली के अनुकूल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर केकेआर ने कप्तानी के लिए सिर्फ रहाणे को चुना होता, तो मुझे लगता है कि यह काम नरेन, रसेल या वेंकी जैसे किसी और से करवाया जा सकता था। अगर केकेआर शुरुआती विकेट खो देता है, तो मैं रहाणे के लिए भूमिका देख सकता हूं, लेकिन अगर उन्हें 12-13 ओवर के बाद बल्लेबाजी करनी है, तो यह उनकी ताकत नहीं है।