IPL 2025: आईपीएल 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर विजय शंकर ने दिल्ली कैपिटल्स से खिलाफ अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी वक्त पर शंकर के साथ एमएस धोनी ने भी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन बेहद धीमी पिच पर दोनों बैटर इसमें सफल नहीं हो पाए और चेन्नई को 25 रन से हार मिली।
विजय शंकर ने खेली नाबाद 69 रन की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी दिल्ली के खिलाफ धराशाई हो गई और एक तरफ जहां टीम के अन्य बल्लेबाज आउट हो रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ एक छोर पर विजय शंंकर चट्टान की तरह से खड़े नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मैच में 54 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 5 चौके लगाए। उन्होंने अपना अर्धशतक 43 गेंदों पर पूरा किया।
इस मैच में एमएस धोनी ने उनका पूरा साथ दिया और वो 26 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाते हुए 30 रन बनाकर नाबाद रहे। शंकर और धोनी के बीच 5वें विकेट के लिए नाबाद 84 रन की साझेदारी हुई। इस टीम ने एक समय पर अपने 5 विकेट 74 रन पर गंवा दिए थे।
विजय शंकर ने रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा
दिल्ली के खिलाफ शंकर ने अपना अर्धशतक 43 गेंदों पर पूरा किया था और वो इस सीजन में आईपीएल में सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बैटर भी बन गए। शंकर ने अपने साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस सीजन में चेन्नई में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मैच में वो बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर आए थे।
आईपीएल 2025 में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बैटर
43 बॉल – विजय शंकर, सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई
42 बॉल – रवींद्र जडेजा, सीएसके बनाम एमआई, चेन्नई
39 बॉल – लियाम लिविंगस्टोन, आरसीबी बनाम जीटी, बेंगलुरु<br>37 बॉल – ऋतुराज गायकवाड़, सीएसके बनाम आरआर, गुवाहाटी