IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में केएल राहुल को ओनपिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने टीम की उम्मीदों पर खरे उतरते हुई सबसे बड़ी पारी खेली। इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए और इसमें राहुल की पारी की बड़ी भूमिका रहा।
केएल राहुल ने इस मैच में जो पारी खेली उसके दम पर उन्होंने किरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड को तोड़ा साथ ही साथ विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। केएल राहुल इस मैच में शतक लगाने के करीब आ गए थे, लेकिन वो उसे पूरा नहीं कर पाए। हालांकि उनके पास मौका जरूर था, लेकिन मथीशा पथिराना ने उन्हें आउट कर दिया।
किरोन पोलार्ड से आगे निकल केएल राहुल
सीएसके के खिलाफ केएल राहुल ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के और 6 चौके भी जड़े जबकि उनका स्ट्राइक रेट 150.98 का रहा। इस पारी के दम पर राहुल ने पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल में चेन्नई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में छठे नंहहर पर आ गए। राहुल ने इस लीग में अब तक सीएसके के खिलाफ 630 रन बनाए हैं जबकि पोलार्ड ने 583 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कोहली पहले स्थान पर 1084 रन के साथ मौजूद हैं।
आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
1084 रन – विराट कोहली
1057 रन – शिखर धवन
896 रन – रोहित शर्मा<br>727 रन – दिनेश कार्तिक
696 रन – डेविड वार्नर
630 रन – केएल राहुल
583 रन – कीरोन पोलार्ड
राहुल ने कर ली कोहली की बराबरी
सीएसके के खिलाफ 77 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल ने विराट कोहली की बराबरी कर ली। राहुल ने आईपीएल में बतौर ओपनर 40वीं बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि कोहली ने भी ऐसा बतौर ओपनर आईपीएल में 40 बार ऐसा किया है। आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 60 बार ऐसा किया था।
आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (पारी)
60 – डेविड वॉर्नर (163)
49 – शिखर धवन (202)
40 – केएल राहुल (100)
40 – विराट कोहली (116)
34 – फाफ डू प्लेसिस (112)
34 – क्रिस गेल (122)
34 – गौतम गंभीर (123)
2018 के बाद से आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
38 – केएल राहुल (95 इनिंग्स)
30 – फाफ डु प्लेसिस (94 इनिंग्स)
30 – विराट कोहली (106 इनिंग्स)
27 – डेविड वार्नर (70 इनिंग्स)
27 – जोस बटलर (85 इनिंग्स)
26 – सूर्यकुमार यादव (97 इनिंग्स)