IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के पिछले 6 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाई है। सीएसके ने सीजन का पहला मैच जीता था, लेकिन उसके बाद इस टीम को लगातार 5 मैच गंवाने पड़े और ऐसा लगता है जैसे की जीत इस टीम से रूठ गई है। सीएसके के इस खराब प्रदर्शन बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने एमएस धोनी की टीम को जीत के लिए इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सलाह दी।

श्रीकांत ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की दे चेतावनी

श्रीकांत आईपीएल 2025 में आर अश्विन के प्रदर्शन की आलोचन की और सीएसके टीम प्रबंधन से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का आग्रह किया। श्रीकांत ने अश्विन की गेंदबाजी को भयानक करार देते हुए उनकी जगह युवाओं को मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि सीजन की शुरुआत में मैंने क्या सोचा था। मुझे लगा कि हमारे पास एक बेहतरीन गेंदबाजी लाइन-अप है। मुझे लगा कि CSK अपने तीन विश्व स्तरीय स्पिनरों साथ ही मथीशा पथिराना और खलील अहमद के साथ चेन्नई में आने वाली टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा। हम सभी का मानना ​​था कि सीएसके घरेलू मैदान पर 180 के आसपास का स्कोर बनाने के बाद मैच जीतने के लिए अपने गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर करेगा।

श्रीकांत ने कहा कि सीएसके की यह योजना पूरी तरह से विफल हो गई, इसमें कहां गलती हुई। अश्विन बहुत खराब गेंदबाजी कर रहा है। वह बहुत, बहुत खराब गेंदबाजी कर रहा है। मुझे यकीन नहीं है कि इस तरह की गेंदबाजी करने के बाद अश्विन अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में होगा या नहीं। अगर आप मुझसे पूछें तो उसे बाहर कर दें। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये बात कही। सीएसके को अगला मैच सोमवार को लखनऊ में ऋषभ पंत की टीम के साथ खेलना है।

श्रीकांत ने इस मैच से पहले कहा कि रविंद्र जडेजा अपने पिक पर नहीं हैं और अश्विन खराब गेंदबाजी कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि सीएसके ऐसा करेगी। उनके अगले प्रतिद्वंद्वी एलएसजी के पास काफी बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। यह देखना बाकी है कि क्या सीएसके कोई साहसिक फैसला लेकर उन्हें टीम से बाहर करेगी। मैंने हमेशा अश्विन का समर्थन किया है, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाए। उन्हें कुछ मैचों के लिए बाहर बैठने दें, तभी उन्हें अपनी जगह की अहमियत समझ में आएगी और तभी वो मजबूत होकर वापसी करेंगे।