IPL 2024 Virat Kohli sanctioned: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के विकेट पर विवाद हुआ। हर्षित राणा ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया था। इस गेंद को हाई फुलटॉस का नोबॉल नहींं दिया गया। थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया तो उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर्स से बहस की। इस मामले में आईपीएल ने बड़ा एक्शन लिया है। उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है।

आईपीएल ने बयान में कहा, ” 21 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 36वें मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”

कोहली को लगा गेंद उनके कमर के ऊपर से निकल जाती

आईपीएल ने कहा, “कोहली ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत लेवल 1 का उल्लंघन किया। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार ली और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली। कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।” कोहली तब नाराज हो गए जब बॉल ट्रैकिंग टेक्निक में लागू एक नए मेथड के कारण उन्हें हाई फुल टॉस डिलीवरी पर आउट दिया गया। उन्हें लगा कि गेंद उनकी कमर से ऊपर थी। आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज ने सात गेंदों पर 18 रन बनाए।

ट्रैकर ने गेंद डिप होते हुए दिखाया

हर्षित राणा की हाई फुलटॉस गेंद को कोहली ने आगे बढ़कर खेलना चाहा। वह गेंद कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंदबाज ने अपनी गेंद पर कैच ले लिया। अंपायर ने हाई फुलटॉस चेक करने के लिए थर्ड अंपायर का पास फैसला रेफर किया। कोहली ने गेंद को खेला तो वह उनके कमर पर थी ट्रैकर ने क्रीज तक पहुंचने से पहले इसे डिप होते हुए दिखाया।

कोहली नाखुश

क्रीज में गेंद की अनुमानित ऊंचाई की तुलना पहले से मापी गई बल्लेबाज की कमर की ऊंचाई से की गई। गेंद की अनुमानित ऊंचाई कोहली की कमर से कम पाई गई। इसके कारण थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। आरसीबी के पूर्व कप्तान इस फैसले से नाखुश थे और उन्होंने आउट होने से पहले मैदानी अंपायर को इसकी जानकारी दी।