भारत और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्रोलर्स पर पलटवार किया, जो मैदान पर उनके व्यवहार में बदलाव से ‘निराश’ थे। हाल ही में विराट कोहली ने पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर को गले लगाया था। इससे पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया था। इन दोनों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में उनका विवाद हुआ था।

पिछले साल लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच के दौरान विराट कोहली की गौतम गंभीर और नवीन उल हक के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी। गंभीर तब लखनऊ के मेंटर थे। इस सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर हैं। नवीन अभी भी लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं। लड़ाई नवीन और कोहली के बीच स्लेजिंग से शुरू हुई थी। मैच के बाद गंभीर और कोहली भी उलझ गए थे।

जब नवीन और गंभीर से गले मिले कोहली

इसके बाद फैंस को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच का इंतजार था। फैंस दोनों में नोंकझोक देखना चाहते थे। हालांकि, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट और नवीन एक दूसरे को गले लगाया था। इसके बाद आईपीएल 2024 में विराट की गौतम गंभीर से कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच मैच के दौरान मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया था।

विराट कोहली ने क्या कहा?

अब एक इवेंट के दौरान विराट कोहली ने नवीन उल हक और गौतम गंभीर से गले मिलने पर कहा, ” लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हो गए हैं। नवीन के साथ मैंने झप्पी डाल ली, उस दिन गौती भाई ने आके मेरे को झप्पी डाल दी। मतलब, तुम्हारा मसाला खत्म हो गया तो बू कर रहे हो। अबे बच्चे थोड़ी ना हैं यार।”