आईपीएल 2024 के पहले लीग मैच में सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 21 रन की पारी खेली और आउट हो गए। विराट कोहली ने इस छोटी पारी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन बनाने का कमाल किया तो वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने 12,000 रन पूरे कर लिए। सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरा करते ही विराट कोहली ने इस लीग में इतिहास रच दिया और पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने आईपीएल में दो टीम के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
आईपीएल में विराट कोहली ने दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक 1030 रन बनाए हैं तो वहीं सीएसके के खिलाफ उनके रनों की संख्या 1006 हो चुकी है। अब कोहली इस लीग में दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। वैसे आईपीएल में विराट कोहली से पहले डेविड वॉर्नर दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन बतौर विदेशी बल्लेबाज उन्होंने यह कमाल किया है। वैसे ओवरऑल अगर बात करें तो वॉर्नर के बाद कोहली इस लीग में दो टीमों के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
डेविड वॉर्नर ने इस लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1105 रन बनाए हैं तो वहीं उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध अब तक 1075 रन बनाए हैं। इसके अलावा शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1057 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1040 रन बनाए हैं। आईपीएल में कुल 4 बल्लेबाज अब तक ऐसे हैं जिन्होंने एक टीम के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज
1105 रन – डेविड वॉर्नर बनाम पीबीकेएस
1075 रन – डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर
1057 रन – शिखर धवन बनाम सीएसके
1040 रन – रोहित शर्मा बनाम केकेआर
1030 रन – विराट कोहली बनाम डीसी
1006 रन – विराट कोहली बनाम सीएसके