सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में एक से बढ़कर एक विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में कप्तान पैट कमिंस के अलावा हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड और एडेन मार्कराम जैसे नाम हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया था। उस मैच में हेनरिक क्लासेन ने शानदार प्रदर्शन किया था।

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) से बुधवार (27 मार्च) को खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने एडेन मार्कराम को चेताया है। पूर्व क्रिकेटर ने जोर देकर कहा कि एडेन मार्कराम को आने वाले मैचों में प्रदर्शन करने की जरूरत है। ऐसा न होने पर उनकी जगह हैदराबाद फ्रेंचाइजी की प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड को शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि मार्कराम पिछले साल टीम के कप्तान थे। फ्रेंचाइजी ने इस साल कमिंस को कप्तान बनाया है।

क्या एडेन मार्कराम खेलेंगे?

मुंबई और हैदराहाद के बीच मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने मार्कराम को लेकर कहा, ” हैदराबाद के वे तीन खिलाड़ी कौन हैं जिन पर मेरा ध्यान केंद्रित रहेगा? हेनरिक क्लासेन पहले ही बहुत अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इसलिए मैं किसी और की ओर जाने की कोशिश कर रहा हूं। क्या एडेन मार्कराम खेलेंगे? यह मेरे लिए एक प्रमुख फोकस बिंदु होगा क्योंकि ट्रैविस हेड पहले से ही उनके दिमाग में हैं।”

हेड खेलेंगे तो शीर्ष 3 में बदलाव होगा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर हेड टीम में खेलते हैं तो मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी प्लेइंग इलेवन में शीर्ष तीन में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहां “वे उन्हें (हेड) खिलाने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन जैसे ही वे उन्हें खिलाएंगे मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी शीर्ष तीन के तौर पर नहीं खेल पाएंगे। मार्कराम के दिन गिने-चुने हैं, इसलिए इस मैच वह कैसा प्रदर्शन करते हैं इसपर ध्यान होगा।”