RR vs LSG Dream11 Prediction, Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Playing XI: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के बाद वापसी को तैयार हैं। वह आईपीएल में अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते नजर आएंगे। टीम का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है। यह मैच राजस्थान के गढ़ जयपुर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने खिलाड़ी ट्रेड किए थे वहीं ऑक्शन में भी नए नामों को अपने साथ जोड़ा।

RR vs LSG IPL 2024 Live Score

IPL 2024 RR vs LSG Match Live Streaming Details

रॉयल्स की टीम है काफी मजबूत

रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत है जिसमें कप्तान सैमसन के अलावा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शामिल हैं। टीम के पास ध्रुव जुरेल के रूप में अच्छा फिनिशर है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। सैमसन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल को टीम में रखकर मध्यक्रम मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं।

IPL 2024 RR vs LSG Match Pitch And Weather Report

केएल राहुल की वापसी

लखनऊ का सवाल है तो उसकी बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान राहुल के अलावा क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरण पर टिका रहेगा। इन मंझे बल्लेबाजों तथा रॉयल्स के अनुभवी स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। लखनऊ के पास भी रवि बिश्नोई के रूप में उपयोगी स्पिनर है जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए मजबूत दावा पेश करने की कोशिश करेंगे।

IPL 204 RR vs LSG Match Playing 11 Prediction

इसके अलावा 41 वर्षीय स्पिनर अमित मिश्रा के अनुभव का भी लखनऊ को फायदा मिलेगा लेकिन मार्क वुड और डेविड विली के बाहर होने तथा भारतीय खिलाड़ियों मयंक यादव और मोहसिन खान के फिटनेस से जुड़े मुद्दों के कारण उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आता है।

ड्रीम इलेवन फैंटेसी टीम

पहली टीम

विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, केएल राहुल, निकोलस पूरन (उपकप्तान)
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, रवि बिश्नोई

दूसरी टीम

विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान)
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, रवि बिश्नोई