IPL 2024: संजू सैमसन की कप्तानी मेंं राजस्थान की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है और 24वें लीग मैच तक ये टीम आईपीएल अंकतालिका में नंबर एक पर बनी हुई थी। राजस्थान ने अपने पहले 4 मैच लगातार जीते थे और इस टीम के 8 अंक हैं, लेकिन बुधवार को इस टीम को गुजरात जाइंट्स के हाथों करीबी मुकाबले में 3 विकेट से हार मिली। हालांकि इस हार के बाद भी ये टीम पहले नंबर पर बनी हुई है।
राजस्थान की टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस सीजन में अब तक खामोश है तो वहीं जोस बटलर ने एक मैच में शतक लगाया था, लेकिन अन्य मैचों में वो फेल रहे थे ऐसे में ये टीम इतना शानदार प्रदर्शन कर रही है तो इसमें दो बल्लेबाजों का बड़ा योगदान है। एक हैं टीम के कप्तान संजू सैमसन तो वहीं दूसरे हैं टीम के युवा 22 साल के बैट्समैन रियान पराग। रियान पराग इस सीजन में अपनी टीम के लिए हमेशा विषम परिस्थितियों में रन बना रहे हैं और गुजरात के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ जब टीम को दो विकेट 42 रन पर गिर गए तब पराग ने अपने कप्तान संजू के साथ मिलकर टीम को ना सिर्फ संभाला बल्कि बेहद मजूबत स्थिति तक ले जाने का काम भी किया।
रियान पराग लगातार खटखटा रहे हैं टीम इंडिया का दरवाजा
आईपीएल 2024 से पहले रियान पराग ने रणजी टूर्नामेंट के इस सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था और अब वो आईपीएल खेल रहे हैं। इस सीजन में पराग ने पिछले 5 मैचों में 3 अर्धशतक लगाया है और तीनों अर्धशतक उनके बेहद विषम परिस्थिति में आए हैं। गुजरात के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए कप्तान संजू के साथ मिलकर 130 रन की शतकीय साझेदारी भी की। संजू ने भी इस मैच में 68 रन की नाबाद पारी खेली और इन दोनों के प्रयास से ही राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए।
पराग ने सिर्फ गुजरात के खिलाफ ही नहीं बल्कि इससे पहले भी राजस्थान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस सीजन के पहले ही मैच में लखनऊ के खिलाफ 43 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी नाबाद 54 रन की पारी खेली। हालांकि चौथे लीग मैच में उनका बल्ला नहीं चला और वो आरसीबी के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं पांचवें मैच में फिर से गुजरात के खिलाफ टीम के लिए सबसे ज्यादा 78 रन बनाए।
पराग गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में आजमाया नहीं जा रहा है। हालांकि उन्होंने आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी की थी, लेकिन 10 रन देकर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। पराग की खासियत ये है कि वो कंडीशन के मुताबिक काफी धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं और टीम के लिए रन बनाते हैं। मध्यक्रम में जिस तरह से वो पारी को संभालते हैं वो देखने योग्य होता है। अब इतनी निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज को तो टीम इंडिया में मौका देना बनता है। इस सीजन के 24 लीग मैच तक पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 5 मैचों में 87.00 की औसत साथ ही 158.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 261 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है।