IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। यह दूसरा मौका है जब माही ने इस टीम की कप्तानी छोड़ी है। धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इसके ठीक एक दिन पहले धोनी ने बड़ा फैसला करते हुए टीम की कप्तानी छोड़ दी। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को पहला मैच 22 मार्च को ही आरसीबी के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में सीएसके के चौथे कप्तान बने और उनसे पहले इस टीम के लिए धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा कप्तानी कर चुके हैं।
धोनी हटे, ऋतुराज ने संभाली कमान
साल 2022 में एमएस धोनी ने आईपीएल की कप्तानी छोड़ी थी और उसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी ने फिर से टीम की कप्तानी संभाली थी। हालांकि इस सीजन में सीएसके का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन साल 2023 में अपने घुटने की इंजरी से जूझते हुए धोनी ने इस टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था। माना जा रहा था कि इस बार भी उनकी कप्तानी में सीएसके बड़ा धमाका कर सकती है, लेकिन इस लीग के शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने बड़ा कदम उठा लिया और भविष्य को देखते हुए ऋतुराज को टीम की कमान सौंप दी गई।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले धोनी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश दिया था और लिखा था कि आप उन्हें इस बार नए रोल में देख सकते हैं और उन्होंने फैंस को चौंकाते हुए यह फैसला किया और टीम की कप्तानी छोड़ दी। इस बार धोनी सीएसके के लिए अब बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे और उनकी देखरेख में ऋतुराज इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। धोनी के इस बड़े फैसले के बाद आईपीएल में उनके युग का समापन हो गया, क्योंकि 42 साल के हो चुके धोनी फिर से कप्तान बनें इसकी संभावना कम ही नजर आती है।
धोनी का बतौर कप्तान आईपीएल में सफर
धोनी के बतौर कप्तान आईपीएल में सफर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 226 मैचों में कप्तानी की थी और इसमें से उन्होंने 133 मैच जीते थे और 91 मैचों में उन्हें हार मिली थी। मैच जीतने के मामले में धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने सीएसके टीम को अपनी कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में चैंपियन बनाया था और वह इस लीग में रोहित शर्मा के साथ सबसे सफल कप्तान रहे। आईपीएल में धोनी की कप्तानी की शुरुआत जोहानसबर्ग में हुई थी और वह इस लीग में बतौर भारतीय कप्तान खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। वैसे धोनी के द्वारा सीएसके की कप्तानी छोड़े जाने के बाद यह सवाल भी सामने आने लगा है कि क्या यह उनका आखिरी सीजन होगा।
आईपीएल में कप्तान के रूप में एमएस धोनी का सफर
- -5 आईपीएल ट्रॉफी जीती।
- -2 सीएलटी20 ट्रॉफियां जीती।
- -आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत।
- -आईपीएल में कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ जीत का प्रतिशत।
- -कप्तान के रूप में सर्वाधिक फाइनल।
- -कप्तान के रूप में सर्वाधिक प्लेऑफ।