आईपीएल 2024 में रविवार को फैंस को एल क्लासिको देखने का मौका मिलेगा। पांच-पांच बार चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए काफी अहम है। वानखेड़े पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और अब उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।

शानदार फॉर्म में हैं शिवम दुबे

शिवम दुबे इस सीजन में शानदार फॉर्म में है। उन्होंने चार मैचों में 44.00 के औसत से 176 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्धशतक भी हैं। हालांकि रविवार को उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में उतरना है जो उन्हें रास नहीं आता।

वानखेड़े में शिवम दुबे के रिकॉर्ड

शिवम दुबे ने अब तक इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15.90 के औसत से रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 111.97 ही है। उनके बल्ले से यहां कोई अर्धशतक नहीं जमाया है। इस मैदान पर वह बस चार छक्के ही लगा पाए हैं। वह इस सीजन में जिस लय में है उसे कायम रखना चाहेंगे।

शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं पूर्व क्रिकेटर

शिवम दुबे के प्रदर्शन को देखकर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें टीम में जगह देने की अपील कर चुके हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर शिवम दुबे को जगह नहीं मिलती है तो इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स जिम्मेदार होगी। तिवारी के मुताबिक चेन्नई दुबे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। इसके कारण दुबे को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल रहा। यही उनके चयन न होने की वजह बनती है। वह हार्दिक पंड्या की जगह शिवम दुबे को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं।

अगर दुबे को टी 20 विश्व कप में नहीं चुना जाता है, तो सीएसके इसके लिए जिम्मेदार होगी , क्योंकि वे उसे गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, मैं यह लंबे समय से कह रहा हूं, यदि आप हार्दिक की जगह किसी और को चाहते हैं, तो दुबे को तैयार करें।’