आईपीएल 2024 में आज दो मैच हैं। दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी। लखनऊ और केकेआर के बीच यह इस सीजन का दूसरा मैच होगा। इससे पहले यह दोनों टीमें 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने थीं। उस मैच में केकेआर ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया था। आज लखनऊ उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
फिल साल्ट की तूफानी पारी से जीता था केकेआर
लखनऊ के खिलाफ पिछले मैच में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का बल्ला गरजा था। उन्होंने उस मैच में 89 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। साल्ट ने 47 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन ठोक दिए थे। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत केकेार ने 15.4 ओवर में ही 162 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन की पारी के साथ इस जीत में योगदान निभाया था। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने इस मैच में 6 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 7 रन बनाए थे।
लखनऊ ने 20 ओवर में बनाए थे 161 रन
बात करें मैच की तो केकेआर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। इस मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी फ्लॉप ही रही थी। क्विंटन डिकॉक (10), दीपक हुड्डा (8), मार्कस स्टोइनिस (10) के फ्लॉप शो की वजह से लखनऊ की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई थी। इस मैच में केएल राहुल ने 39 रन, निकोलस पूरन ने 45 और आयुष बडोनी ने 29 रन की पारी खेली थी। इन पारियों की बदौलत ही लखनऊ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था।
स्टार्क ने की थी बेहतरीन गेंदबाजी
केकेआर की ओर से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क सीजन में पहली बार इसी मुकाबले में चमके थे। स्टार्क ने इस मैच में 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। स्टार्क ने दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और अरशद खान का विकेट लिया था। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला था। वहीं लखनऊ की ओर से 2 विकेट मोहसिन खान के खाते में गए थे।