IPL 2024, LSG Vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी और फिर जैक फ्रेसर और कप्तान ऋषभ पंत की शानदार पारी के दम पर लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। कुलदीप यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पारी शुरुआत में दिल्ली की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई, लेकिन फिर आयुष बदोनी के नाबाद 55 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। इस मैच में ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 19 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद जैसे विकेट की लाइन ही लग गई। देवदत्त पडीक्कल 3 रन, स्टोइनिस 8 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं निकोलस पूरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दीपक हुडा ने 10 रन जबकि क्रुणाल पांड्या ने टीम के लिए 3 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। आखिरी वक्त पर आयुष बदोनी का साथ अर्शद खान (नाबाद 20 रन) ने दिया और दोनों के बीच नाबाद 73 रन की साझेदारी हुई। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, खलील अहमद ने 2 जबकि इशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

दिल्ली को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला और इस टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 8 रन पर बोल्ड हो गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली और आउट हो गए। जैक फ्रेसर ने अपनी टीम के लिए 55 रन की पारी खेली और जीत का रास्ता तैयार किया तो वहीं ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों की पारी ने दिल्ली के लिए जीत की राह बना दी और फिर साई होप (नाबाद 11 रन) और स्टब्स (नाबाद 15 रन) ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। ये दिल्ली की इस सीजन में छठे मैच में दूसरी जीत रही तो वहीं लखनऊ की पांचवें मैच में दूसरी हार रही। अब दिल्ली के कुल 4 अंक हो गए हैं जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स के 6 अंक हैं। अंकतालिका में लखनऊ चौथे नंबर पर आ गई जबकि दिल्ली नौवें स्थान पर पहुंच गई।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Lucknow Super Giants 
167/7 (20.0)

vs

Delhi Capitals  
170/4 (18.1)

Match Ended ( Day – Match 26 )
Delhi Capitals beat Lucknow Super Giants by 6 wickets

Live Updates

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

23:14 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली को मिली दूसरी जीत

दिल्ली की टीम ने लखनऊ को इस मैच में 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए जीत की कहानी कप्तान ऋषभ पंत और जैक फ्रेसर ने लिखी। दिल्ली के जीत का छक्का स्टब्स ने लगाया और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। दिल्ली की इस सीजन में ये दूसरी जीत रही जबकि लखनऊ को 5 मैचों में दूसरी हार मिली।

23:04 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों पर 10 रन की जरूरत

दिल्ली की टीम जीत के बेहद करीब आ चुकी है और इस टीम को अब 18 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं। इस टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। अब यहां से लखनऊ की हार पूरी तरह से तय है। इस मैच में दिल्ली को जीत की राह पर लाने वाले बल्लेबाज फ्रेसर रहे।

22:56 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली का चौथा विकेट गिरा

पंत ने इस मैच में 24 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और वो रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। दिल्ली ने इस तरह से अपना चौथा विकेट गंवा दिया। अब इस टीम को जीत के लिए 27 गेंदों पर 22 रन बनाने हैं।

22:52 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: फ्रेसर 55 रन बनाकर आउट

जैक फ्रेसर ने इस मैच में 34 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए पंत के साथ मिलकर 45 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी की। फ्रेसर को इस मैच में नवीन उल हक ने कैच आउट करवा दिया। दिल्ली का ये तीसरा विकेट रहा तो वहीं इस टीम को जीत के लिए अब 32 गेंदों पर 28 रन बनाने हैं।

22:45 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: फ्रेसर ने लगाया अर्धशतक

जैक फ्रेसर ने इस मैच में 31 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। आईपीएल के डेब्यू मैच में ही उन्होंने अर्धशतक लगाने का कमाल किया और उन्होंने विस्फोटक अंदाज में ये पारी खेली।

22:42 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली का स्कोर 100 के पार

लखनऊ के खिलाफ पंत और फ्रेसर के बीच 32 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस ओवर में फ्रेसर ने क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर हैट्रिक छक्का लगाया। दिल्ली की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 42 गेंदों पर 47 रन बनाने हैं।

22:35 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: 11 ओवर में बने 90 रन

दिल्ली की टीम ने 11 ओवर में 90 रन बना लिए हैं। पंत और फ्रेसर के बीच तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों पर 27 रन की साझेदारी कर ली है। पंत इस वक्त काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन लूज गेंद पर वो शॉट लगाने से पीछे नहीं रह रहे हैं। फिलहाल वो 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:26 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली को जीत के लिए 66 गेंदों पर 95 रन की जरूरत

दिल्ली ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 95 रन बनाने हैं। ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जैक फ्रेसर अभी 20 रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली को मैच जीतने के लिए बेहद सावधानी के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हालांकि यहां पर स्पिन के खिलाफ रन बनाना मुश्किल लग रहा है और बल्लेबाजों के लिए चनौती जारी है।

22:18 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: पृथ्वी शॉ आउट हुए

पृथ्वी शॉ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वो कैच आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं। दिल्ली को जीत के लिए अब 78 गेंद पर 105 रन बनाने हैं और इस टीम ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं।

22:11 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली ने 6 ओवर में बनाए 61 रन

दिल्ली की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए इस टीम को 84 गेंदों पर 106 रन बनाने हैं। पृथ्वी शॉ 32 रन बनाकर जबकि जैक फ्रेसर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली पर दवाब बनाने के लिए लखनऊ को विकेट निकालने की जरूरत है।

22:01 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली का पहला विकेट गिरा

दिल्ली की टीम का पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा जो यश ठाकुर की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। वॉर्नर ने इस मैच में 9 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। यश की गेंद पहले वॉर्नर के पैरों पर लगी और सीधा स्टंप पर जाकर गिर गई, वॉर्नर ने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए और आउट हो गए। अब क्रीज पर जैक फ्रेसर मैकगर्क आए हैं। दिल्ली ने 4 ओवर में एक विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।

21:49 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली की अच्छी शुरुआत

दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और 2 ओवर में इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। दिल्ली की टीम दूसरी जीत की तलाश में है और इस टीम ने पिछले 5 मैचों में 4 मैच गंवा दिए हैं जबकि उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। अंकतालिका में ये टीम इस वक्त आखिरी पायदान पर है।

21:26 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: लखनऊ ने बनाए 167 रन

लखनऊ की टीम ने आयुष बदोनी के नाबाद 55 रन तो वहीं अर्शद खान की नाबाद 20 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए अब 168 रन बनाने हैं। आठवें विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 42 गेंदों पर नाबाद 73 रन की साझेदारी की। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

21:19 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: आयुष ने अर्धशतक लगाया

आयुष बदोनी ने लखनऊ की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया और इस मैच में अपना अर्धशतक उन्होंने 31 गेंदों पर पूरा किया। लखनऊ ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं और लखनऊ अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। दोनों बल्लेबाजों ने 36 गेंदों पर 62 रन की साझेदारी कर ली है।

21:13 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: आयुष और अर्शद की बीच 30 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी

लखनऊ ने अपना 7वां विकेट 94 रन पर गंवा दिया था, लेकिन आयुष और अर्शद के बीच अब 30 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी हो चुकी है और लखनऊ का स्कोर 18 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन हो गया है। आयुष अभी 37 जबकि अर्शद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:03 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: 16 ओवर में बने 121 रन

लखनऊ की विकेट का पतन फिलहाल रुक गया है और आयुष बदोनी व अर्शद खान पारी को संभालने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 18 गेंदों पर 27 रन की साझेदारी की है और दिल्ली की गेंदबाजी का सामना दिलेरी के साथ कर रहे हैं। बदोनी अभी 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:56 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: लखनऊ के 100 रन पूरे

लखनऊ ने अपने 100 रन 14वें ओवर में पूरे कर लिए और इस दौरान टीम के 7 विकेट गिरे। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने अब तक 3 ओवर में 3 विकेट लिए हैं जबकि क्रीज पर आयुष बदोनी के साथ अर्शद खान मौजूद हैं।

20:49 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: मुसीबत में लखनऊ

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है और इस टीम ने अपना 7वां विकेट 94 के स्कोर पर गंवा दिया। टीम का 7वां विकेट क्रुणाल पांड्या के रूप में गिरा जिन्हें मुकेश कुमार ने 3 के स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। लखनऊ ने 13 ओवर में 7 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं।

20:40 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: दिल्ली को मिली छठी सफलता

दिल्ली की टीम को छठी सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई और उन्होंने दीपक हुडा को 10 रन के स्कोर पर वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर क्रुणाल पांड्या आए हैं। लखनऊ की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।

20:31 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: केएल राहुल आउट हुए

दिल्ली के खिलाफ केएल राहुल ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी पारी का अंत कुलदीप यादव की गेंद पर हुआ। कुलदीप ने उन्हें पगबाधा आउट किया और लखनऊ ने पांचवां विकेट 77 के स्कोर पर गंवा दिया। लखनऊ की टीम अब मुसीबत में आ गई है। इस टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं और अब क्रीज पर आयुष बदोनी और दीपक हुडा मौजूद हैं।

20:18 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: निकोलस पूरन डक पर हुए आउट

कुलदीप यादव ने आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच आउट करवा दिया तो वहीं इस ओवर की चौथी गेंद पर ही निकोलस पूरन को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। पूरन तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। कुलदीप हैट्रिक पर हैं। दीपक हुडा बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं।

20:16 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा

लखनऊ ने अपना तीसरा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा। उन्होंने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए और उन्हें कुलदीप यादव ने इशांत शर्मा के हाथों कैच करवा दिया। स्टोइनिस आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए।

20:09 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: लखनऊ के 50 रन पूरे हुए

लखनऊ की टीम ने पहले 6 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं। कप्तान केएल राहुल अभी 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि स्टोइनिस भी उनके साथ क्रीज पर हैं और 2 रन बना चुके हैं। पिछले ओवर में यानी छठे ओवर में राहुल ने मुकेश कुमार की गेंदों पर 2 शानदार चौके लगाए।

20:04 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: पडीक्कल का खराब फॉर्म जारी

दिल्ली के खिलाफ भी पडीक्कल का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। पडीक्कल को इस मैच में खलील अहमद ने आउट किया और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस आए। इस टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं।

19:59 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: 4 ओवर में बने 40 रन

डीकॉक के आउट होने के बाद राहुल और पडीक्कल काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और लखनऊ ने 4 ओवर में एक विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए हैं। राहुल अभी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं तो पडीक्कल 3 रन पर नाबाद हैं। हालांकि पडीक्कल रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं जिनका फॉर्म अभी काफी खराब चल रहा है।

19:47 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: डीकॉक आउट हुए

लखनऊ की टीम ने अपना पहला विकेट क्विंटन डीकॉक के रूप में गंवाया। उन्हें खलील अहमद ने 19 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। राहुल के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 28 रन की साझेदारी की और अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पडीक्कल आए हैं। इस टीम ने 3 ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।

19:34 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC: लखनऊ की पारी शुरू

इस मैच में लखनऊ ने टॉस करके पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर हैं। दिल्ली की तरफ से पहला ओवर खलील अहमद ने फेंका। पहले ओवर में लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं।

19:09 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC Playing 11: ये है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद।

19:08 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC Playing 11: ये है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

19:05 (IST) 12 Apr 2024
IPL 2024 Live Cricket Score LSG vs DC Toss Update: लखनऊ ने टॉस जीता, दिल्ली करेगी पहले गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। मयंक यादव की जगह अरशद खान की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। मुकेश कुमार और कुलदीप यादव की आखिरी एकादश में वापसी हुई है।