इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को आखिरी ओवर में 21 रन डिफेंड करने में पसीने छूट गए। उन्होंने 3 छक्के दिए। ये 3 छक्के कर्ण शर्मा ने लगाए। ईडन गार्डन्स में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। केकेआर की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली। ओपनर फिल साल्ट ने 14 गेंद में 48 रन ठोके थे। रिंकू सिंह ने 16 गेंद में 24 रन का योगदान दिया। आंद्रे रसेल 20 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रमनदीप ने 9 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में यश दयाल और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले। 223 रन के टारगेट के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई। विल जैक्स 55 और रजत पाटीदार ने 52 रन बनाए। कर्ण शर्मा ने 7 गेंद पर 20 रन ठोक दिए।कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए। हर्षित राणा और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए। बेंगलुरु की राह मुश्किल हो गई है। टीम 8 में 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। कोलकाता 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Kolkata Knight Riders 
222/6 (20.0)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
221 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 36 )
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bengaluru by 1 run

Live Updates

IPL 2024, KKR vs RCB Live Score: पिछले पांच मैचो लगातार हार चुकी है आरसीबी

14:01 (IST) 21 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs RCB: केकेआर का फुल स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा , चेतन साकरिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान

13:45 (IST) 21 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs RCB: आरसीबी का फुल स्क्वाड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजय कुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान।

13:43 (IST) 21 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs RCB: आरसीबी पर बाहर होने का खतरा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले 5 मैच लगातार हार चुकी है। अभी तक उसके सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं। आरसीबी को अगर इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे किसी भी हाल में आज का मैच जीतना ही होगा। केकेआर के खिलाफ हार से टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा देगी।

13:37 (IST) 21 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs RCB: आरसीबी के लिए सुनील नरेन को रोकना होगी चुनौती

आईपीएल में अब तक केकेआर के सुनील नरेन गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान पारी की शुरुआत करने आने वाले सुनील नरेन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीम का सिरदर्द बन जाते हैं। 6 मैच में नरेन 46.00 की बेहतरीन औसत से 276 रन बना चुके हैं और अपनी टीम के लिए वह टॉप स्कोरर हैं। नरेन ने गेंदबाजी के दौरान 6 मैच में 7 विकेट भी ले चुके हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए उन्हें रोक पाना बिल्कुल आसान नहीं होगा।

13:21 (IST) 21 Apr 2024
IPL 2024, KKR vs RCB: ईडन गार्डन्स में केकेआर का मुकाबला आरसीबी से

आईपीएल में आज दो मुकाबले हैं। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी के लिए बहुत अहम है, क्योंकि आरसीबी पिछले 5 मैच लगातार हारती आ रही है और अगर आज का मैच भी वह हार गई तो टूर्नामेंट में उसकी आगे की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 20 और आरसीबी ने 14 जीते हैं। बात करें ईडन गार्डन्स की तो इस मैदान पर 11 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर ने 7 और आरसीबी ने 4 जीते हैं। इस सीजन में आरसीबी की टीम बुरे फॉर्म से गुजर रही है। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली यह टीम 7 मैच में सिर्फ 1 ही जीत पाई है। अगर आज केकेआर के खिलाफ आरसीबी हार जाती है तो वह टूर्नामेंट में उसकी आगे की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।