मुंबई इंडियंस के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन से पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के नेतृत्व गुणों की जमकर प्रशंसा की है। पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2024 मिनी-नीलामी से कुछ ही दिन पहले, एमआई ने रोहित शर्मा की जगह पंड्या को टीम का नया कप्तान घोषित किया था।
हार्दिक में है अच्छे लीडर से सभी गुण
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि पंड्या ने अपनी कप्तानी क्षमता साबित की है और उनमें एक अच्छे लीडर के सभी गुण हैं। पंड्या ने गुजरात टाइटंस को 2022 में आईपीएल खिताब दिलाया और 2023 में उनकी कप्तानी में टीम उपविजेता रही थी।
भज्जी ने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या ऐसे प्लेयर हैं जो चुनौतियों का सामना करते हैं और उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले साल खिताब जीता और फिर अगले साल वह उप-विजेता रहे। इससे पता चलता है कि वह एक अच्छे लीडर हैं और अब वह बेहद शांत रहते हैं और अच्छा काम करते हैं। मुझे लगता है कि एक शानदार कप्तान के सभी गुण उनमें मौजूद हैं।
हार्दिक पंड्या ने 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते, लेकिन 2021 में एक खराब सीजन के बाद, एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद वह साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गए थे, लेकिन फिर से 2024 के लिए वह मुंबई में वापस लौट आए। पंड्या हाल के वर्षों में आईपीएल के प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं, जिन्होंने 123 मैचों में 145.86 की स्ट्राइक रेट साथ ही 30.38 की औसत से 2,309 रन बनाए हैं। उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 53 विकेट भी लिए हैं।