चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। यह मुकाबला आईपीएल 2023 के फाइनल की पुनरावृत्ति भी होगा। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों के गेंदबाजी प्रयास अलग-अलग रहे हैं। पहले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने शुरुआत में ही 4 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को झटका दे दिया था। इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रन रोक पाने में बहुत सफल नहीं रही थी।
दूसरी ओर, मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बावजूद गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को रोकने के लिए ठोस प्रयास किये। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व तेज गेंदबाज उमेश यादव का आखिरी ओवर में 19 का बचाव करते हुए 2 विकेट लेना भी शामिल है।
IPL 2024, CSK vs GT Dream11 Prediction
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों के पास नए कप्तान हैं। इनमें महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और हार्दिक पंड्या की जगह शुभमन गिल शामिल हैं। इन दोनों युवा खिलाड़ियों में एक और बात समान है कि दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बतौर कप्तान अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जबकि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया।
All Live Streaming Details of Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Match below
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल मैच कब है?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला 26 मार्च यानी मंगलवार को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच कहां होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच कब से शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस का 07:00 बजे का है।
कौन से टीवी चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 मैच का प्रसारण होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। फैंस हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी समेत कई अलग-अलग भाषाओं में भी कमेंट्री सुनते हुए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच को भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आप आईपीएल के सभी मैचों के लाइव अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।