मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस को हराकर सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 46 रन की धमाकेदार पारी खेली वहीं शिवम दूबे ने भी तूफानी अर्धशतक जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 206 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट गंवाकर केवल 143 रन ही बना सकी।

चेन्नई ने खड़ा किया 200+ का स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपक स्टेडियम में 206 रन का स्कोर खड़ा किया। चेपक की पिच पर यह स्कोर चेज करना आसान नहीं था। आज तक चेपक में केवल तीन ही बार 200+ का स्कोर चेज हुआ है। रचिन रविंद्र, शिवम दुबे और समीर रिजवी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। चेन्नई के रनों के पहाड़ पर गुजरात चढ़ाई नहीं कर सका।

राशिद महंगे साबित हुए

चेपक की पिच को स्पिन गेंदबाजों के मुफीद माना जाता है। हालांकि गुजरात टाइटंस के राशिद खान यहां काफी महंगे साबित हुए। राशिद ने चार ओवर में 49 रन लुटाए और वह एक भी विकेट नहीं ले सके। उनके अलावा 4-4 ओवर करने वाले स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

शुभमन गिल का जल्दी आउट होना

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जिसकी जिम्मेदारी कप्तान शुभमन गिल पर थी। ओपनर ऋद्धिमान साहा ने तो कुछ बड़े शॉट्स खेले लेकिन गिल महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। टीम का कोई बल्लेबाज भी ज्यादा समय टिक कर खेल नहीं सका।

साइ सुदर्शन की धीमी पारी

गुजरात टाइटंस की ओर से साइ सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। हालांकि इसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को आक्रामक बल्लेबाजी की जरूरत थी। उनकी धीमी पारी के कारण बाकी बचे हुए बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ा।

धोनी और रचिन के शानदार कैच

महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग का जलवा दिखाया। उन्होंने ऑलराउंडर विजय शंकर का शानदार कैच लपका। ओपनर्स के जाने के बाद गुजरात की टीम जब संभल रही थी तभी धोनी के कारण टीम फिर बिखर गई।