एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था और यह पांचवां मौका था जब यह टीम इस लीग में चैंपियन बनी थी और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली थी। अब आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर से एमएस धोनी और उनकी टीम पूरी तरह से अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।

पिछले सीजन में जहां इस टीम के कप्तान धोनी अपने घुटने की इंजरी से परेशान थे तो वहीं अब इस बार वह इस परेशानी से निजात पा चुके हैं और पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं। 42 साल की उम्र में सुपर फिट रहे धोनी को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल किस तरह से करना है, लेकिन अपने खिताब को बचाए रखना भी उनके लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि इस लीग की अन्य टीमें भी कम नहीं हैं। धोनी को अपने खिताब को बचाए रखने और रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनने के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सावधानी के साथ करना होगा।

डेवोन कॉनवे की जगह ओपनिंग कर सकते हैं रचिन रवींद्र

आईपीएल 2024 के पहले धोनी की टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इस लीग से इस सीजन के लिए बाहर हो गए। कॉनवे का बाहर होना सीएसके के लिए बड़ा झटका रहा, लेकिन उनकी जगह लेने के लिए न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में इस सीजन में पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रवींद्र कर सकते हैं। पिछले सीजन में सीएसके ने रहाणे का इस्तेमाल शानदार तरीके से किया था और तीसरे नंबर पर उन्होंने बल्लेबाजी की थी ऐसे में वह शायद इस सीजन में भी इस क्रम पर खेलते हुए दिख सकते हैं।

आईपीएल 2024 में चौथे नंबर पर इस टीम के लिए मोइन अली या फिर डेरिल मिचेल खेल सकते हैं तो वहीं ऑलराउंडर शिवम दूबे पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा उतर सकते हैं तो वहीं एमएस धोनी सातवें नंबर पर आ सकते हैं। हालांकि धोनी कंडीशन के मुताबिक अपने बल्लेबाजों का क्रम बदलते रहते हैं। वैसे इस टीम में ऑलराउंडर्स की कमी नहीं है और टीम में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाने का माद्दा रखते हैं। दोनों बेहतरीन गेंदबाज भी हैं तो वहीं अन्य गेंदबाजों को रूप में टीम में मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा हो सकते हैं।

IPL 2023 के लिए सीएसके की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल/मोइन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा।

आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की टीम

विकेटकीपर: एमएस धोनी, अवनीश राव अरावली।

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी।

ऑलराउंडर: मोईन अली (इंग्लैंड), शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, निशांत सिंधु, रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), शार्दुल ठाकुर।

गेंदबाज: दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा (श्रीलंका), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), मुकेश चौधरी।