आईपीएल 2024 में हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक से बढ़कर एक पारी खेल रहे हैं, लेकिन वो हर मैच में बड़ा स्कोर कर पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। अभिषेक बेहद तेज गति से रन बनाते हैं और विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख देते हैं। अभिषेक शर्मा न आईपीएल 2024 के 35वें लीग मैच में दिल्ली के खिलाफ 12 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली, लेकिन इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगाने से चूक गए। इस लीग में अब तक 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे अभिषेक ने दिल्ली के खिलाफ खेली अपनी इस पारी के बाद एक डर जाहिर की और बताया कि क्यों उनसे पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह नाराज होंगे।
अभिषेक कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं और उन्होंने 215.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 257 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने इन मैचों में सबसे बड़ी पारी 63 रनों की खेली है और अन्य मैचों में शानदार शुरुआत के बाद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अभिषेक हैदराबाद को लगभग हर मैच में शानदार शुरुआत दिला रहे हैं और विरोधी गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी रहते हैं जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाज खुलकर खेल पाते हैं। हेड के साथ बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वो बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवाने के लिए युवराज सिंह से काफी कुछ सुनने वाले हैं।
अभिषेक शर्मा ने वीडियो इंटरव्यू में ट्रेविस हेड के साथ बात करते हुए कहा कि मैं यही कहूंगा कि युवराज सिंह काफी परेशान होंगे, लेकिन कुल मिलाकर मुझे लगता है कि वो खुश भी होंगे। वो हमेशा चाहते हैं कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करूं। मैं अपना बेस्ट प्रयास कर रहा हूं और बात बस इतनी है कि हम जितना सोच रहे हैं उससे ज्यादा बाउंड्री लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन हां, मैं उनसे बहुत कुछ सुनने वाला हूं। आपको बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में हेड और अभिषेश शर्मा ने मिलकर 6 ओवर में 125 रन ठोक दिए थे साथ ही सिर्फ 5 ओवर में ही इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 100 रन बना दिया और इस लीग में सबसे कम ओवर में पावरप्ले के दौरान 100 रन बनाने वाले जोड़ी बने थे।