आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को रीस टॉप्ले का रिप्लेसमेंट बनाया है। बता दें कि टॉप्ले गुरुवार को आरसीबी से पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर हो गए थे। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। केकेआर के खिलाफ आरसीबी को 81 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

पाटीदार के रूप में भी लगा था झटका

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम को हाल ही में रजत पाटीदार के रूप में बड़ा झटका लग चुका है। पाटीदार भी एंकल इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाटीदार से पहले टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण शुरुआती मैचों से दूर रहेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में जोश हेजलवुड की वापसी हो सकती है। इन खिलाड़ियों से पहले रनिंग टूर्नामेंट से केन विलियमसन और शाकिब अल हसन जैसे प्लेयर बाहर हो चुके हैं।

आईपीएल में 26 मुकाबले खेल चुके हैं पार्नेल

आरसीबी ने जिस हिसाब से टॉप्ली के रिप्लेसमेंट की घोषणा करने में देरी नहीं की है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि पार्नेल को अगले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है, क्योंकि आरसीबी के लिए पहले ही उनके मेन गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर हैं। पार्नेल ने 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल की बात करे तो आईपीएल में पार्नेल ने अब तक 26 मैच में 26 विकेट ले चुके हैं।