आईपीएल 2023 का सीजन बेहद सफल रहा और इस बार प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस सीजन के जरिए कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए जिन्होंने दिखाया कि वो आने वाले समय में भारतीय टीम की नेतृत्व करने का दमखम रखते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कई युवा खिलाड़ियों ने सबको खूब प्रभावित किया, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेपाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस के 20 साल के तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि वो मेरी तरह बल्लेबाजी करते हैं।

सहवाग ने बताया कि तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से मुझे मेरे यंग दिनों की बैटिंग की याद दिलाती है। उन्होंने एनडीटीवी पर बात करते हुए कहा कि तिलक वर्मा मुझे अपने युवा दिनों की बल्लेबाजी की याद दिलाते हैं। मैं जब युवा था तब इसी तरह से बल्लेबाजी करता था। उन्होंने आगे कहा कि तिलक वर्मा और विस्फोटक हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी कुछ कमियों पर काम करना होगा। तिलक को सबसे पहले अपनी फिटनेस पर और काम करना होगा साथ ही उन्हें अपने माइंडसेट में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें अपनी कमियों को खोजकर उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी।

सहवाग ने आगे कहा कि तिलक वर्मा को अपनी कमजोरियों पर फोकस करने की जरूरत है। वो मुझे मेरे युवा दिनों की याद दिलाते हैं। जब में 1999 मे पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहा था तब मुझे शोएब अख्तर ने आउट कर दिया था। उस गेंद पर जब तक मैं बल्ले को नीचे की तरफ लाता तब तक गेंद ने मेरे पैड को हिट कर दिया। उसके बाद दादा (सौरव गांगुली) ने मुझसे एक बात कही कि जाओ और तेज गेंदबाजी पर प्रैक्टिस करो और फिर तुम ज्यादा अच्छी तैयारी के साथ मैदान पर उतर सकते हो।

सहवाग ने कहा कि पहले मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता था और ज्यादातर स्पिनर को फेस करता था, लेकिन अचानक से तेज गेंदबाज आ गए। मैं शतक लगा चुका था ऐसे में तिलक वर्मा को भी अपनी कमजोरियों पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको बता दें कि तिलक वर्मा इस सीजन में इंजरी की वजह से कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम मुंबई के लिए 11 मैचों में 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 164.11 का रहा था।