Virat Kohli vs Sourav Ganguly: आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। जब इस सीजन में पिछली बार दोनों टीमों का सामना हुआ था तब दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली चर्चा में आ गए थे। दोनों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था।
20 दिन में बदल गए हालात
15 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले के 20 दिन बाद एक बार फिर दोनों टीमें फिर आमने-सामने आईं लेकिन इस बार हालात और ज्जबात सब बदल गए । मैच के मैदान पर ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
आरसीबी को मैच में मिली थी हार
आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने फिल सॉल्ट की तूफानी बल्लेबाजी के कारण ये लक्ष्य 20 गेंदे रहते हुए ही हासिल कर लिया। हार के बाद विराट कोहली समेत आरसीबी की पूरी टीम काफी निराश दिखाई दे रही थी।
कोहली-गांगुली ने मिलाए हाथ
मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाना शुरू कर दिया। इसी समय सौरव गांगुली और विराट कोहली आमने-सामने आए। पिछली बार जब ऐसा हुआ था तो दोनों बिना हाथ मिलाए आगे बढ़ गए थे हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ। गांगुली और कोहली ने हाथ मिलाया। गांगुली ने कोहली के कंधे पर हाथ रखकर शाबाशी भी दी। आपको बता दें कि कोहली ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे।
सौरव गांगुली और कोहली का विवाद है बहुत पुराना
कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद काफी पुराना है। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे वहीं विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। उस समय ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि गांगुली ने ही कोहली पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया था।