रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली की कप्तानी में इस सीजन के अपने 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला 21 रन से गंवा दिया। इस सीजन में ये आरसीबी की पिछले 8 मैचों में चौथी हार थी।
इस हार के बाद कोहली ने साफ तौर पर कहा था हमने ये मैच आरसीबी को गिफ्ट कर दिया और हमारी टीम हारना डिजर्व करती है। वैसे विराट कोहली के नाम पर इस लीग का एक बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज है और वो सबसे ज्यादा हारे हुए मैचों का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा हारे हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं कोहली
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 231 मैच खेले हैं और इन मैचों में वो सबसे ज्यादा हारे हुए मैचों का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से यानी साल 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और वो 114 हारे हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं।
सबसे ज्यादा हारे हुए मैचों का हिस्सा रहने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है जो 112 हारे हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा 106 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि शिखर धवन और एमएस धोनी भी लिस्ट में शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा हार में शामिल खिलाड़ी
114 मैच – विराट कोहली
112 मैच – दिनेश कार्तिक
106 मैच – रोहित शर्मा
100 मैच – शिखर धवन
100 मैच – एमएस धोनी
केकेआर ने आईपीएल 2023 में खेले सबसे ज्यादा डॉट बॉल
आईपीएल 2023 में अब तक 36 मैच खत्म हो चुके हैं और अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने के मामले में पहले नंबर पर नितीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स है। केकेआर ने इस सीजन में अब तक कुल 132 डॉट बॉल खेले हैं जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स टीम है जिसने 130 डॉट गेंदें खेली हैं।
पंजाब किंग्स 126 बॉल के साथ तीसरे जबकि राजस्थान रॉयल्स 118 गेंदों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने 116 डॉट गेंदें खेली हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |