IPL 2023, LSG vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 43वें मैच में क्रिकेट प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मैच के बाद तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

मामला इतना बढ़ गया था कि कई खिलाड़ियों को बीच-बचाव कर बचाव करना पड़ा। क्रिकेट का यह शर्मनाक वाकया तब देखने को मिला जब आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ मैच जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद मैदान पर बवाल हो गया। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट कोहली और गौतम गंभीर को सजा दी है।

बीसीसीआई ने लखनऊ सुपर जायंट्स और अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर नवीन-उल-हक को भी नहीं बख्शा। नवीन-उल-हक मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ते नजर आए थे। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। वहीं, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

खिलाड़ियों और स्टाफ को करना पड़ा बीच-बचाव

बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच-बचाव करना पड़ा। इस घटना के वीडियो काफी वायरल हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के अमित मिश्रा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी बचाव में उतरे।

इससे पहले 17वें ओवर में मैदान पर विराट कोहली से नवीन-उल-हक बहस करते नजर आए। मैच के बाद भी कोहली से हाथ मिलाने के दौरान नवीन-उल-हक कन्फ्यूज नजर आए। इसके अलावा जब कोहली काइल मेयर्स के साथ बात कर रहे थे तब भी गौतम गंभीर अचानक मेयर्स को कोहली से दूर ले गए।

फैंस ने दी कर्नाटक चुनाव में बदला लेने की धमकी

विराट कोहली के फैंस को गौतम गंभीर का इस तरह से भिड़ना रास नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर जमकर इसकी भड़ास निकाली। @shaandelhite हैंडल वाले यूजर ने लिखा, भाजपा का एक सांसद कर्नाटक की शान आरसीबी के विराट कोहली को धमकी दे रहा। कर्नाटक की जनता 13 मई को उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है।

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसी के घर में 18 रन से हरा दिया। मैच जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जांयट्स को 127 रन का टारगेट दिया था। जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रन पर ही सिमट गई।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Lucknow Super Giants Team 2023 Players List
Royal Challengers Bangalore Team 2023 Players List