गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी की दुश्मनी किसी से भी छिपी नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट में जब ये दोनों खेला करते थे तब भी इनके बीच के मतभेद पूरी दुनिया के सामने थी और उसके बाद ये दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी कहने से पीछे नहीं हटते। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी लीजेंड्स क्रिकेट लीग मास्टर्स में खेल रहे हैं। गौतम गंभीर जहां इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं शाहिद अफरीदी के हाथों में एशिया लायंस टीम की कप्तानी है। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को इस लीग का पहला मैच खेला गया जिसमें एशिया लायंस को 9 विकेट से जीत मिली थी।
इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल इस मैच की दूसरी पारी के 12वें ओवर में जब गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे तब अब्दुल रज्जाक की एक गेंद गौतम गंभीर के हेलमेट से जाकर टकरा गई। इसके बाद एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी तुरंत गौतम गंभीर के पास पहुंचे और उनका हाल जाना। गंभीर ने कहा कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और फिर अफरीदी अपनी फील्डिंग पोजिशन पर वापस हो गए।
इस मैच में एशिया लायंस ने 48 साल के मिस्बाह-उल-हक की 50 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से बनाए गए 73 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। इंडिया महाराजा को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई और उसे 9 रन से करीबी हार मिली। इस मैच में इंडिया महाराज के कप्तान गौतम गंभीर ने बेहतरीन पारी खेली और 39 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। भारत के लिए मुरली विजय ने 25 जबकि मो. कैफ ने 22 रन की पारी खेली। सुरेश रैना ने इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाए जबकि इरफान पठान ने 10 गेंदों पर 19 रन की तेज पारी खेली।