Virat Kohli vs Sourav Ganguly: आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद खास रहा है। उन्होंने इस सीजन में दो शतक समेत 639 रन बनाए। हालांकि कोहली का नाम विवादों से भी घिरा रहा। गौतम गंभीर के साथ उनकी लड़ाई काफी सुर्खियों में रही। गंभीर के अलावा कोहली की दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली के साथ भी काफी अनबन रही। ऐसे लगता है कि अब तक गांगुली और कोहली के बीच खट्टास कम नहीं हुई है।
गांगुली ने की शुभमन गिल की तारीफ
विराट कोहली ने आरसीबी के आखिरी मुकाबले में शतक जमाया था। इस शतक के बाद उन्हें हर ओर से तारीफें मिल रही थी। कोहली ने जिस दिन शतक लगाया उसी दिन मुंबई इंडियंस के कैमरन ग्रीन और गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने शतक जमाया। गांगुली ने शुभमन गिल को बधाई दी लेकिन कोहली का नाम नहीं लिया।
गांगुली के पीछे पड़े फैंस
गिल ने लगातार दूसरा शतक लगाया था. सौरव गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत में कितनी प्रतिभा है। शुभमन गिल शानदार..दो हाफ में दो शानदार शतक । टूर्नामेंट का स्तर कितना शानदार है।” गांगुली का ट्वीट करना ही था कि फैंस उनके पीछे पड़ गए। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान से पूछा कि उन्होंने कोहली के बारे में क्यों कुछ नहीं लिखा। कोहली ने भी रविवार को लगातार दूसरा शतक लगाया था।
विराट कोहली और गांगुली के बीच काफी समय से चल रहा है विवाद
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है। जब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे तबसे दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था। उस समय गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे। ऐसी खबरें आई थीं कि गांगुली ने ही विराट पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बनाया था।