Virat Kohli best friend in team India: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हर दिल अजीज हैं और पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं हैं। जाहिर है इतने बड़े क्रिकेटर्स के दोस्तों की कोई कमी नहीं होगी ना ही बाहरी दुनिया में और ना ही टीम इंडिया में, लेकिन उनके सबसे बड़े और सच्चे दोस्त कौन हैं इसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया। विराट कोहली ने बताया कि ईशांत शर्मा उनके सबसे गहरे दोस्त हैं और ऐसा बचपन से ही है।

कोहली ने कहा- ईशांत शर्मा हैं उनके सबसे गहरे दोस्त

विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर जतिन सप्रू से बात करते हुए खुलासा किया का ईशांत शर्मा उनके सबसे गहरे दोस्त हैं। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो बचपन से उनके साथ खेले हैं। यही नहीं दोनों ने दिल्ली के लिए भी खेला और उसके बाद दोनों भारतीय टीम में भी कई साल तक एक साथ खेले। विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में भारतीय अंडर-19 टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था और उसी साल उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था जबकि ईशांत शर्मा ने साल 2007 में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

विराट कोहली अब भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और हर प्रारूप में खेल रहे हैं, लेकिन ईशांत शर्मा अब टीम इंडिया के लिए किसी भी प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि आईपीएल 2023 में ईशांत शर्मा की वापसी हुई और वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली आरसीबी के लिए इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए दो मैचों में कप्तानी भी की है। हालांकि इस सीजन में पहली बार वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats